गोमिया। गोमिया थाना अंतर्गत स्वांग पिपराडीह निवासी सह सीसीएल स्वांग-गोविंदपुर फेज 2 परियोजना में कार्यरत कर्मी (वॉल्व मैन) बालगोविंद भर 55 वर्षीय (BALGOVIND BHAR) की मौत बुधवार को ड्यूटी के दौरान हो गई।
मृतक की पत्नी सुभावती देवी ने बताया कि वह प्रतिदिन की भांति अहले सुबह पानी खोलने कि बात कहकर ड्यूटी पर चले गए, करीब दो घंटे के बाद फोन प जानकारी मिली कि उसके पति कार्यस्थल पर बेहोश पड़े हैं। बताया कि अचेत अवस्था में हीं स्थानीय लोगों कि मदद से ईलाज के लिए सीसीएल क्षेत्रीय अस्पताल कथारा में भर्ती कराया गया जहां उपस्थित चिकित्सक ने प्राथमिक जांच में मृत घोषित कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शी चंद्रमा यादव ने बताया कि वे मृतक को सुबह ड्यूटी के लिए जाते देखे और उनसे बात भी हुई, हालचाल जाना तत्पश्चात सीसीएल आवासीय क्वार्टरों में पानी की सप्लाई भी की। फिर अचानक कार्यस्थल पर हीं गिरकर बेहोश हो गये जिसके बाद उसकी पत्नी को सुचना करते हुए क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया।
वहीं क्षेत्रीय अस्पताल कथारा के चिकित्सा प्रभारी डॉ. मेघनारायण राम ने बताया कि मरीज को मृत हालत में यहां लाया गया था। बताया कि उसकी मौत अस्पताल पहुंचने से पूर्व हीं हो चुकी थी। बोकारो थर्मल पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है।
मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट भेज दिया है। घटनोपरांत मृतक की पत्नी सुभावती का रो-रोकर बुरा हाल है।