गोमिया। आईईएल स्थित काली मंदिर में शनिवार को चैती नवरात्रा की शुरुआत कलश यात्रा के साथ हुई। जहां बाजे-गाजे के साथ दर्जनों श्रद्धालुओं के साथ आचार्य जीडी त्रिपाठी ने पवित्र नदी कोनार से जल लेकर मां काली मंदिर आईईएल में कलश स्थापन की। आचार्य की देखरेख में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापित कर पूजा अर्चना प्रारम्भ की गई। इसीप्रकार श्री श्री सार्वजनिक दूर्गा मंदिर गोमिया, गंधुनियां अहरा आदि जगहों में भी विधिवत नवरात्र पूजा की शुरुआत की गई।
मौके पर पूजा समिति के सचिव सतेंद्र कुमार सिंह, राम प्रताप यादव, सर्वानंद श्रीवास्तव, पंकज पांडेय, रोहित कुमार सिंह, संतोष यादव, रविन्द्र सिंह, जित्तू पांडेय, जितेंद्र यादव, अवधेश सिंह, नागेश्वर यादव, दासु लिंडा, मंटू यादव आदि दर्जनों महिला पुरुषों ने कलश यात्रा में हिस्सा लिया।