गोमिया। गोमिया के सिंयारी पंचायत के डुमरी में शुक्रवार को सीआरपीएफ द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत एक शिविर का आयोजन किया गया। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस फ़ोर्स (सीआरपीएफ) के 26वीं बटालियन के कमांडेंट कमलेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन आयोजित यह शिविर सीआरपीएफ 26वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट पंकज मिश्रा के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि उग्रवादग्रस्त व दुर्गम क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों को मुख्य धारा में सम्मिलित करना ही कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। बताया कि इस आयोजन में ग्रामवासियों को कंबल, मच्छरदानी, फुटबाल, रेडियो, बाल्टी, कढाई के साथ ग्रामीणों को दैनिक उपयोग की वस्तुएं और बर्तन दिए गए। साथ ही साथ स्थानीय ग्रामीण युवाओं खिलाडियों को वॉलीबॉल, फुटबॉल, क्रिकेट किट सहित कई खेल सामग्री भी दी गई। बताया कि कार्यक्रम में कार्यक्रम में काशीटांड़, काशीडीह, कोयोटांड़, धमधरवा व डुमरी गांव के ग्रामीण उपस्थित थे।
मौके पर।सीआरपीएफ 26वीं सी कंपनी के इंस्पेक्टर सिद्धनाथ पांडेय आदि उपस्थित थे।