गोमिया : गोमिया प्रखंड में गुरुवार से शुरू हुई झारखंड बोर्ड मैट्रिक व इंटर की परीक्षा पूरी तरह से शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त हुई। कहीं से भी किसी भी छात्र के निष्कासन या फर्जी परीक्षार्थियों की सूचना नहीं मिली है। मैट्रिक परीक्षा केंद्रों का गोमिया जोनल फ्लाइंग मजिस्ट्रेट गोमिया बीडीओ कपिल कुमार, सीओ संदीप अनुराग टोपनो सहित अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण भी किया।
मैट्रिक इंटर की परीक्षा के लिए प्रखंड में कुल 9 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई है। गुरुवार को प्रथम पाली में हुई आईआईटी और अन्य वोकेशनल विषय के लिए मैट्रिक की परीक्षा प्रखंड के में चयनित कुल 4 परीक्षा केंद्रों क्रमशः उत्क्रमित मध्य विद्यालय छोटकी सीधाबारा, नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय स्वांग, डीएवी पब्लिक स्कूल ललपनिया में संचालित रही। जिसमें उमवि छोटकी सीधाबारा (टर्म-1) 24 विद्यार्थियों में सभी 26 विद्यार्थी उपस्थित हुए वहीं (टर्म-2) 39 विद्यार्थियों में 38 विद्यार्थी उपस्थित रहे जबकि एक छात्र अनुपस्थित रहा। इसीप्रकार नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय स्वांग में सभी 41 विद्यार्थी शामिल हुए। तो वहीं डीएवी पब्लिक स्कूल ललपनिया में भी सभी 60 विद्यार्थी शामिल होकर परीक्षा दिए।
द्वितीय पाली में इंटर (साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स) की पहले दिन की वोकेशनल विषय की परीक्षा के लिए नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय में 55 विद्यार्थियों में से 53 विद्यार्थी उपस्थित हुए दो छात्र अनुपस्थित रहे, तो वहीं प्लस टू उच्च विद्यालय गोमिया में 108 विद्यार्थियों में से कुल 106 विद्यार्थी उपस्थित हुए यहां भी दो परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।
मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त गोमिया बीडीओ कपिल कुमार ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों के आसपास काफी पुख्ता सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी। परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बलों की तैनाती की गई थी एवं केंद्र से निर्धारित दूरी तक धारा 144 लागू किया गया था। परीक्षा के दौरान केंद्रों के बाद परीक्षा दे रहे छात्रों के परिजन व दोस्त अंदर की स्थिति का जायजा लेने का प्रयास करते देखे गए। हालांकि सुरक्षा चौकस होने के कारण बाहर से लोग परीक्षा केंद्र के आसपास नहीं फटक सके। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा हुई। किसी भी केंद्र से छात्रों को नकल करते नहीं पाया गया।