बैंक ऑफ इंडिया इंप्लाइज यूनियन झारखंड राज्य की गोमिया में हुई बैठक, 28, 29 एवं 30 मार्च की हड़ताल को लेकर भी हुई चर्चा, पांच दिन लगातार बंद रहेंगे बैंक, निपटा लें जरूरी काम
गोमिया। बैंक ऑफ इंडिया इंप्लाइज यूनियन झारखंड राज्य बोकारो इकाई गोमिया क्लस्टर की एक आम बैठक बुधवार को गोमिया शाखा में की गई जिसकी अध्यक्षता कॉम. अरविंद कुमार सिंह ने किया। बैठक में मुख्य रूप से यूनियन के राज्य संगठन सचिव कॉम. सिद्देश नारायण दास, कोषाध्यक्ष कॉम. प्रदीप कुमार एवं कॉम. राकेश मिश्रा उपस्थित थे।
संगठन के राज्य सचिव कॉम. सिद्देश नारायण दास ने बैंक कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि 28 एवं 29 मार्च को इंडस्ट्रियल स्ट्राइक की घोषणा की गई है, जिसमें भारत के सभी सेंट्रल यूनियन हिस्सा ले रही रही है। बताया कि इसी के तहत बैंक ऑफ इंडिया इंप्लाइज यूनियन भी स्ट्राइक में केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरोध में स्ट्राइक का समर्थन किया है। कहा कि हम लोगों ने केंद्र सरकार की जिन नीतियों को समझा है उसमें खास करके जो विषय है सरकारी बैंकों को प्राइवेटाइजेशन, आउटसोर्सिंग से काम लेने सहित निकट भविष्य में मजदूरों के लिए नए लेबर कोड लाना हैं। बताया कि दैनिक कार्यों मे आउटसोर्सिंग के विरोध के तहत 30 मार्च को अलग से बैंक ऑफ इंडिया हड़ताल करेगी।
कहा कि देश के विकास में सरकारी बैंकों की अहम भूमिका रही है। बावजूद इसके सरकार का बैंकों को जो प्राइवेट करने का नीति है हम उसे कभी स्वीकार नहीं करेंगे। इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। बताया कि जरूरत पड़ी तो हम अनिश्चितकालीन हड़ताल भी करेंगे वही मजदूरों के सुरक्षा के लिए ब्रिटिश सरकार ने जो कानून बनाई थी। उन कानूनों में मजदूरों के अधिकारों को भी सरकार के द्वारा छीनने की कोशिश की जा रही है ताकि मजदूरों को वाजिब हक से वंचित किया जा सके। कहा कि सरकार पूरी तरह से विदेशी पूंजीपतियों, व्यवसाईयों व उद्योगपतियों के हक में काम करना चाहती है। जिसका हमने लगातार विरोध किया है और बड़े व्यापक तरीके से विरोध करने का फैसला लिया है। उन्होंने उपस्थित बैंक कर्मचारियों से प्राइवेटाइजेशन का हर स्तर पर पुरजोर विरोध करने को कहा। कहा कि विरोध के बूते ही बैंक कर्मचारी अपने अस्तित्व को बचाने में कामयाब होंगे।
इस दौरान विभिन्न शाखाओं के उपस्थित बैंक कर्मचारियों ने बैंक ऑफ इंडिया इंप्लाइज यूनियन को अपने संबंधित शाखा में मौजूदा समस्याओं से भी अवगत कराते हुए उनके समाधान की भी बात कही।
बैठक में मुख्य रूप से गोमिया शाखा प्रबंधक दीपक कुमार, संजय बाउरी, सब्बीर अहमद, विद्या कुमारी, शिवशंकर भगत, अरुण चंद्र धर, शशि राम, प्रभात कुमार गुप्ता, मनोज कुमार सिन्हा, चंपा कुमारी, उर्मिला कुमारी, मथुरा प्रसाद, देवनारायण रजक, विजय कुमार हांसदा, मधु बेदिया सहित बोकारो जोन के गोमिया, नावाडीह, कथारा, साड़म, तेनुघाट, फुसरो बाजार, जरीडीह बाजार, बेरमो, बोकारो थर्मल, पेटरवार व ललपनिया सहित विभिन्न शाखा के दर्जनों बैंक कर्मचारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
पांच दिन लगातार बंद रहेंगे बैंक, निपटा ले जरूरी काम
-
इस महीने के आखिर में लगातार पांच दिन तक बैंक बंद रहेंगे। बैंक बंद रहने से नकदी की समस्या गहरा सकता है। ऐसे में आप बैंक बंद होने से पहले ही अपनी तैयारियां पूरी कर लें ताकि बाद में किसी तरह की कोई समस्या न हो।
बता दें, 26 मार्च को महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से छुट्टी रहेगी और 27 मार्च को रविवार है। 28 और 29 मार्च को सभी सेंट्रल यूनियन कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे जिसको बैंक यूनियनों ने भी समर्थन दिया है। वहीं 30 मार्च को बैंक ऑफ इंडिया कर्मचारियों ने बैंकों के सरकार के निजीकरण और आउटसोर्सिंग पर काम लेने सहित अन्य नीतियों के खिलाफ हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। लिहाजा लगातार लगभग 5 दिनों तक आम आदमी व कारोबारियों को दिक्कतें आ सकती हैं।