गोमिया। गोमिया थाना क्षेत्र के गोमिया-फुसरो मुख्य सड़क स्थित पुराना सिनेमा हॉल के समीप मंगलवार देर रात एक अनियंत्रित हाइड्रा (क्रेन) लदा ट्रक JH09V 2657 ने मेन रोड के किनारे लगे दो बिजली के खंभे में जारेदार टक्कर मार दी। ट्रक के धक्के से एक विद्युत पोल जमीन में गिर पड़ा तो दूसरे का ऊपरी हिस्सा जोरदार स्पार्क के साथ टूटकर लटक गया और क्षेत्र के कुछ हिस्से में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई। सूचना पर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारी राजन यादव, श्रवण कुमार व छोटू कुमार ने पोल व सड़क पर झूल रहे टूटे तारों को काटकर पुनः सड़क पर यातायात व बिजली परिचालन बहाल की। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
इस संबंध में ट्रक चालक मिथिलेश यादव ने बताया कि उक्त ट्रक पर एक हाइड्रा लोड था आगे से किसी वाहन के चकमा देने के कारण अनियंत्रित होकर रोड के ऊपर से गुजरी हाई टेंशन केबल से हाइड्रा का हिस्सा फंस गया जिस कारण सड़क किनारे लगे दो विद्युत पोल सहित केबल क्षतिग्रस्त हो गया। घटना से एक पोल टूटकर लटक गया तो दूसरा जमीन में गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया वहीं एक पेड़ भी गिर गया है। जिस कारण कुछ क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई। चालक ने बताया कि ट्रक डीवीसी प्लांट बोकारो थर्मल से बिहार भागलपुर जा रहा था। घटनोपरांत स्थानीय लोगों ने गोमिया थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी।
वहीं बिजली विभाग के कर्मियों के ततपरता के कारण पुनः डेढ़ घंटे बाद बिजली दोबारा बहाल कर दी गई।