गोमिया: बोकारो जिले के गोमिया से ताल्लुक रखने वाले 9 मजदूरों क्रमशः प्रखंड अंतर्गत चतरोचट्टी पंचायत के तिसकोपी निवासी सह प्रवासी मजदुर रोहित महतो, प्रेमलाल महतो, दशरथ महतो, केशु महतो, बासुदेव महतो, विश्वनाथ महतो, बड़की सीधाबारा के पुनीत महतो, छोटकी सीधाबारा के प्रेमचंद महतो व बड़की चिदरी पंचायत के चिलगो के रहने वाले टुकामन महतो सहित हजारीबाग, गिरिडीह जिले के 30 मजदूरों ने मलेशिया की राजधानी कुआलालम्पुर के बेंटोंग से सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए वापस अपने स्वदेश वापसी की गुहार लगाई हैं।
सोशल मीडिया पर मजदूरों ने कहा है कि दो माह से वे सभी मलेशिया में फंसे हुए हैं, कंपनी की ओर से पिछले तीन महीने से वेतन नहीं दिया गया है जिस कारण वे सभी दाने-दाने को मोहताज हैं। सभी मजदूरो ने सरकार व जनप्रतिनिधियों से बकाया राशि दिलाकर वापसी की गुहार लगायी हैं। वहीं प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली ने कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब दलालों के चक्कर में पड़ कर गरीब तबक़े के लोग विदेशों में फंस जाते हैं और पूर्व में भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसमें दलाल द्वारा मजदूरों को ज्यादा रुपए कमाने का लालच देकर विदेशो में भेज देते हैं और वे विदेश जाकर फंस जाते हैं।ऐसे में सरकार को इस पर ठोस कदम उठाने की जरूरत हैं। फंसे मजदूरो में बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के 9, नवाडीह प्रखंड के 3, हजारीबाग जिले के बिष्णुगढ प्रखंड के 11, गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड के 4 व डुमरी प्रखंड के 3 मजदुर शामिल हैं।