गोमिया। गोमिया प्रखंड के सुदूरवर्ती उत्क्रमित उच्च विद्यालय चतरोचट्टी व उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुर्कनालो सहित कैम्प के लिए चयनित सभी 5 विद्यालयों में सोमवार को अध्ययनरत विद्यार्थियों के बैंक पासबुक खोलने के लिए विशेष कैम्प के आयोजन के बावजूद एक भी बैंक कर्मचारी विद्यालय नहीं पहुँचने के कारण सैकड़ों विद्यार्थियों व उसके परिजनों को बैरंग वापस आने घर लौटना पड़ा।
इस संबंध में गोमिया प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कैलाश मरांडी से पूछे जाने पर पूरे मामले में अनभिज्ञता जाहिर की और कुछ भी साफ साफ बताने से बचते दिखे।
बया दें कि बोकारो जिले के सरकारी विद्यालयों के कक्षा 1 से 10 तक कुल 1 लाख 85 हजार 823 छात्रों में से 66 हजार 603 छात्रों का बैंक पासबुक नहीं रहने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने चिंता जाहिर करते हुए पोशाक, स्कूल किट, मुख्यमंत्री विशेष योजना की राशि से वंचित बताकर 21 मार्च को छात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराने के लिए गोमिया प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय चतरोचट्टी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय पुन्नू, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पचमो, उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुर्कनालो में खाता खोलने के लिए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को विशेष कैम्प लगाने के लिए निर्देशित किया था। जो बैंक कर्मचारियों के नहीं पहुंचने के कारण गोमिया प्रखंड के सभी विद्यालयों में कार्यक्रम असफल रहा।