चतरोचट्टी के ढोढी जंगल में हत्या कर युवक के शव को फेंकने मामले में सात नक्सलियों पर केस दर्ज, इनामी नक्सली मिथिलेश सिंह सहित अन्य पर वर्ष 2022 में 16 मार्च तक गोमिया थाने में एक जबकि चतरोचट्टी थाने में दो कुल तीन केस दर्ज हुए
गोमिया। गोमिया प्रखंड के सुदूरवर्ती चतरोचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिलगो नवडंडा के समीप ढोढी के घनी जंगल में सीआरपीएफ और चतरोचट्टी थाना पुलिस की संयुक्त अभियान में सोमवार को सड़ी-गली अवस्था में मिले युवक के शव मामले में चतरोचट्टी थाना में सात नक्सलियों पर केस दर्ज किया गया है।
जिन नक्सलियों पर केस दर्ज किया गया है उसमें क्रमशः दुर्योधन महतो उर्फ मिथिलेश सिंह उर्फ बड़का दा, दीपक यादव उर्फ कारू यादव उर्फ व्यास दा, बिनोद मुंडा उर्फ़ चंदन, रामखेलावन गंझू उर्फ खेमलाल गंझू, शुकर गंझू, कुंवर मांझी उर्फ सहदेव मांझी उर्फ सादे, फूलचंद मांझी का नाम शामिल है जिनके खिलाफ भादवि की सुसंगत धाराओं 147, 148, 149, 302,201, 17 सीएलए सहित 10/13 यूएएपी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
बता दें कि मामले में बीते सोमवार को सीआरपीएफ 26वीं बटालियन कोनार डैम ई कंपनी के सहायक कमांडेंट मुन्ना लाल और चतरोचट्टी थाना प्रभारी नीरज कुमार के नेतृत्व में संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया जा रहा था। इसीक्रम में नवडण्डा के समीप ढोढ़ी जंगल में पहुंची अभियान टीम और पुलिस ने दुर्गंध के आधार पर शव के करीब पहुंची और शव को जंगल से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट भेज दिया था। ढोढ़ी जंगल में एक 25 वर्षीय अज्ञात युवक का नग्न अवस्था में सडा गला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी थी। इसी मामले में सातों नक्सलियों को आरोपित बनाते हुए केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने युवक की पहचान ढोढी निवासी रूपलाल किस्कू के पुत्र मुकेश किस्कू के रूप में किया है, हालाँकि पुलिस का यह भी कहना है कि नक्सलियों के डर से परिजन व गांववाले युवक को प्रत्यक्ष रूप से पहचानने से इंकार किया है, गुप्त रूप से मिली सुचना के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।
घटना के संबंध में चतरोचट्टी थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि थाना प्रभारी ने बताया कि शव के गर्दन में गहरे जख्म के निशान भी पाए गए हैं। पुलिस द्वारा उक्त सभी नक्सलियों पर नाजायज मजमा लगाकर युवक की हत्या करने व शव को छुपाने व उग्रवादी गतिविधियों में शामिल रहने के मामले में आरोपित किया है।
बता दें कि इससे पूर्व नक्सलियों के प्रतिरोध सप्ताह के दौरान बोकारो 24 एवं 25 जनवरी को गोमिया थाना क्षेत्र के अति संवेदनशील धमधरवा स्थित कुंबा टोंगरी व सिरगिट नाला के घने जंगलों सीआरपीएफ 26वीं बटालियन व जिला पुलिस की संयुक्त टीम तलाश अभियान में पुलिस नक्सली आमने सामने हो गए थे और दोनों ओंर से करीब 500 राउंड फायरिंग हुई थी। उक्त मामले में भी इनामी नक्सली मिथिलेश सिंह सहित सात नक्सलियों पर गोमिया थाना में केस दर्ज किया गया था।
इससे पूर्व 18 जनवरी को चतरोचट्टी थाना अंतर्गत चुट्टे पंचायत के खिराबेड़ा में पंचायत के पंसस राजू प्रसाद से मिले 1500 पीस नक्सली पोस्टर मामले में मिथिलेश सिंह सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
इस प्रकार इनामी नक्सली दुर्योधन महतो उर्फ मिथिलेश सिंह उर्फ बड़का दा सहित अन्य पर गोमिया प्रखंड में वर्ष 2022 के 16 मार्च तक यह तीसरा मुकदमा दर्ज हुआ है।