गोमिया। गोमिया प्रखंड के सुदूरवर्ती चतरोचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत चिलगो नवडण्डा ग्राम के ढोढ़ी जंगल में एक 25 वर्षीय अज्ञात युवक का नग्न अवस्था में सडा गला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।
घटना के संबंध में चतरोचट्टी थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि सीआरपीएफ 26वीं बटालियन कोनार डैम ई कंपनी के सहायक कमांडेंट मुन्ना लाल और चतरोचट्टी थाना पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया जा रहा था। इसीक्रम में नवडण्डा के समीप ढोढ़ी जंगल में पहुंची अभियान टीम और पुलिस ने दुर्गंध के आधार पर शव के करीब पहुंची और शव को जंगल से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट भेज दिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि शव तीन-चार दिन पुराना है जिस कारण शव को पहचानना मुश्किल हो रहा है फिर भी पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया गया लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस का कहना है कि युवक जीवित या मृत यहां तक किस प्रकार पहुंचा यह भी जांच का विषय है। बताया कि शव के गर्दन में गहरे जख्म के निशान भी पाए गए हैं। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि इससे पूर्व में चतरोचट्टी थाना में गुमशुदगी जैसे आवेदन भी अप्राप्त हैं जिससे शव की शिनाख्त में सहूलियत होती। बहरहाल उन्होंने बताया कि शव को अस्पताल के मोर्चरी में रखा गया है। उच्चाधिकारियों ने निर्देशन अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। वहीं विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो युवक नवडण्डा ग्राम के टोला सांझीडीह का रहने वाला बताया जाता है, जिसकी अज्ञात कारणों से हत्या की बात सामने आ रही है।