सीसीएल से अवैध लोहा चोरी मामले में लोहा लदे पिकअप वैन के चालक को गोमिया थाना की पुलिस ने भेजा जेल, घटना में प्रयुक्त मालवाहक पिकअप का आरसी डिटेल्स भी मान्य नहीं
गोमिया। सीसीएल स्वांग कोलियरी परियोजना कार्यालय के भूमिगत खदान के समीप से बुधवार की देर शाम सीसीएल सुरक्षाकर्मियों द्वारा पकड़े गए अवैध लोहा लदे पिकअप वैन JHO1Y6795 के चालक को गोमिया पुलिस ने जेल भेज दिया है।
मामले में शुक्रवार को कथारा सीसीएल क्षेत्र अंतर्गत स्वांग-गोविंदपुर परियोजना के सुरक्षा विभाग में कार्यरत सुरक्षा प्रभारी प्रदीप कुमार महतो द्वारा गोमिया थाने में दिए लिखित आवेदन को आधार बनाया गया है। जिसमें सुरक्षा प्रभारी ने पुलिस को बताया है कि बुधवार की देर को रात स्वांग भूमिगत खान के सामने से गोमिया बस्ती निवासी छोटू साव लगभग 10 क्विंटल लोहा मालवाहक पिकअप JHO1Y6795 से चोरी कर परियोजना से बाहर ले जा रहा था। जिसकी सूचना पर सुरक्षा प्रभारी प्रदीप महतो, भूषण लाल साहु तथा क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी गस्ती दल के शीलचंद, कन्हाई, रामजीत महतो तथा आशीष एक्का ने त्वरित कारवाई करते हुए पिकअप के चालक को पकड़ लिया।
सुरक्षा प्रभारी महतो ने बताया कि चालक छोटू साव उक्त लोहा बिना ढुलाई आदेश पत्र अवैध रूप से लोहा चुराकर ले जा रहा था। जिसे मालवाहक पिकअप सहित गोमिया थाना पुलिस को सौपा गया था।
गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा ने बताया कि शुक्रवार को सीसीएल के सुरक्षा प्रभारी द्वारा दिए आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपित चालक छोटू साव को न्यायालय के आदेश पर मेडिकल उपरांत तेनुघाट जेल भेज दिया गया है।
पूरे मामले में दिलचस्प है कि घटना में प्रयुक्त पिकअप मालवाहक JHO1Y6795 का आरसी डिटेल्स मौजूद ही नहीं है। जिससे पता चलता है कि उक्त वाहन को जान-बूझकर अवैध कार्यों में इस्तेमाल किया जाता था।