भाग निकला न्यू सशस्त्र पीपुल्स मोर्चा के गोमिया का कुख्यात अपराधी रमेश करमाली, बेरमो अनुमंडल की पुलिस ने एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, दो देशी कट्टा एक दर्जन जिंदा गोली के साथ चार हमलावरों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
गोमिया। बेरमो अनुमंडल के जारंगडीह स्थित सीसीएल रेलवे साइडिंग एवं खुली खदान में बीते 27 दिसंबर 2021 को फायरिंग कर पोस्टर चिपकाने के मामले में बेरमो अनुमंडल की पुलिस को एक बार फिर से बड़ी सफलता मिली है। उक्त घटना में शामिल एनएसपीएम (न्यू सशस्त्र पीपुल्स मोर्चा) संगठन के कुख्यात चार हमलावरों को चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के जरकुंडा गांव से पुलिसिया घेराबंदी के बाद पकड़ लिया गया।
इस बाबत मंगलवार को बेरमो एसडीपीओ कार्यालय में एसडीपीओ सतीश चंद्र झा की अध्यक्षता में एक पीसी का आयोजन किया गया। पीसी को संबोधित करते हुए एसडीपीओ झा ने बताया कि बीते 27 दिसंबर 2021 को जारंगडीह स्थित सीसीएल रेलवे साइडिंग एवं खुली खदान में फायरिंग कर पोस्टर चिपकाने के मामले में बेरमो अनुमंडल पुलिस ने फरार चल रहे चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है। बताया कि पुलिस द्वारा चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के जरकुंडा गांव के पास से देवघर जिला के अलकबारा निवासी राजकुमार गोस्वामी (26), अंतरराज्यीय बिहार के मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत पिरोका निवासी राहुल कुमार सिंह (22), हजारीबाग जिला के चुरचू निवासी महावीर सोरेन (38) व विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के नावाडीह निवासी छोटु मंडल उर्फ छोटु प्रसाद (30) को सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, मैग्जीन, जिन्दा गोली, देशी कट्टा, गोली सहीत मोबाईल एवं चोरी के मोटरसाईकिल के साथ पकड़ा गया है।
एसडीपीओ ने बताया कि बोकारो एसपी को गुप्त सूचना मिली थी की एनएसपीए संगठन के कुख्यात अपराधकर्मी रमेश करमाली उर्फ रामेश्वर उर्फ रामाकांत एवं राजेश महतो अपने अन्य सहयोगियों के साथ चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के तुईयो-राजडेरवा जंगल से बाईक द्वारा बनासो विष्णुगढ़ की तरफ वसुली करने जाने वाला है। सूचना के आधार पर सीआरपीएफ व जिला पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से संदिग्ध क्षेत्र की घेराबंदी कर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
"हमलावरों के पास से क्रमशः राजकुमार गोस्वामी उर्फ करण के पास से एक देशी सेमीऑटोमिक पिस्टल, दो मैग्जीन एवं 7.65 का 06 जिन्दा गोली, राहुल कुमार सिंह के पास से एक देशी कट्टा एवं 8MM का चार जिन्दा गोली, छोटु मंडल उर्फ छोटु प्रसाद के पास से एक देशी कट्टा एवं 9.6 का एक गोली, चोरी के दो मोटरसाईकिल और तीन मोबाईल जप्त किए गए हैं। वहीं तीसरे मोटरसाइकिल पर सवार कुख्यात रमेश करमाली उर्फ रामेश्वर उर्फ रामाकांत व राजेश महतो भागने मे सफल रहे।"
बताया कि इसी क्रम में पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा एनएसपीएम (NSPM) संगठन का सदस्य होने तथा जारंगडीह रेलवे साइंडिंग में गोलीबारी करने की बात को स्वीकार किया गया है। इस संबंध में चतरोचट्टी थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय के आदेश पर मेडिकल उपरांत सभी हमलावरों को जेल भेज दिया गया है।
बेरमो एसडीपीओ सतीश चन्द्र झा ने बताया कि सभी पेशेवर अपराधी हैं और हजारीबाग व गिरिडीह क्षेत्र में बंदूक की नोंक पर लेवी, लुटपाट जैसे आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे। इनके विरुद्ध बोकारो, विष्णुगढ़, बगोदर तथा टाटीझरिया थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। बताया कि पूरे घटनाक्रम को सफलता पूर्वक अंजाम देने मे सीआरपीएफ 26 बटालियन ई कंपनी के सहायक समादेष्टा मुन्ना लाल, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी बोकारो थर्मल रविन्द्र कुमार सिंह, चतरोचट्टी थाना प्रभारी निरज कुमार, कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह,पुलिस अवर निरीक्षक रितेश केशरी, संदीप कृष्णा, अजय कुमार यादव, विक्रांत मुण्डा, प्रभास कुमार वर्णवाल सहित हजारीबाग तथा गिरिडीह जिला पुलिस का अहम योगदान रहा।
बता दें जारंगडीह रेलवे साइडिंग मामले को लेकर बोकारो थर्मल थाना में दर्ज कांड संख्या 117/21 पर पूर्व में भी पांच अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।