गोमिया। गोमिया प्रखंड के सुदूरवर्ती पचमो पंचायत अंतर्गत झुमरा पहाड़ टोला बलथरवा के ग्रामीण देर रात हाथियों के चिग्घाड़ सुनकर डर से छत पर सोने चले गए। ग्रामीण मनोज कुमार पहाड़िया ने बताया की 19-20 की संख्या में जंगली हाथियों का झुंड बलथरवा से करीब आधा किलोमीटर दूर चेगराटुंगरी जंगल में मौजूद है, हाथियों की लगातार चिंघाड़ने की आवाज से ग्रामीण डरे और सहमे हैं। उन्होंने बताया कि जिनका कच्चा व खपरैल मकान है वह गांव के ही अन्य पक्के मकान में जान बचाने के लिए शरण लेने लिए हुए हैं और सामूहिक रूप से रतजगा कर ठंड की सर्द रात बिता रहे हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार की देर रात भी हाथियों का झुंड गांव में प्रवेश कर कई मकानों खेतों व बारी में लगे फसलों को बर्बाद कर दिया था परिणाम स्वरूप वे सभी खौफ के साए में एकजुट होकर रात बिता रहे हैं। बताया कि इसकी सूचना वन विभाग को भी दिया गया है। वहीं उन्होंने बताया कि वन विभाग से लगातार हाथियों से सुरक्षा व बचाव के लिए बराबर टॉर्च सहित अन्य सामग्रियों की मांग की जाती रही है, मगर वन विभाग हमारी मांगों को ही अनसुना कर देता है।