गोमिया। गोमिया के सुदूरवर्ती अति संवेदनशील पचमो पंचायत के उप स्वास्थ्य केंद्र झुमरा पहाड़ में रविवार को सीआरपीएफ द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत एक शिविर का आयोजन किया गया। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस फ़ोर्स (सीआरपीएफ) के 26वीं बटालियन के कमांडेंट कमलेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन आयोजित यह शिविर सीआरपीएफ 26वीं बटालियन बी कंपनी के सहायक कमांडेंट शिबू मलिक के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीआरपीएफ की ओर से ग्रामीणों को दैनिक उपयोग की वस्तुएं उपलब्ध काराई गई। साथ ही साथ स्थानीय ग्रामीण युवाओं खिलाडियों को खेल सामग्री भी दी गई।
सहायक कमांडेंट शिबू मलिक ने बताया कि सिविक एक्शन कार्यक्रम से आमजन को भी सीआरपीएफ को अच्छी तरह से समझने और जानने का भी मौका मिलता है। इस तरह का प्रयास हमारी ओर से हमेशा से किया जाता रहा है। इन कार्यक्रमों के आयोजन का मूल उद्देश्य सामान्य जीवन शैली से विमुख लोगों को बेहतर जीवन शैली उपलब्ध कराना है। साथ ही जो उग्रवादग्रस्त व दुर्गम क्षेत्र माने जाते हैं, वहां रहने वाले ग्रामीणों को मुख्य धारा में सम्मिलित करना है। इस आयोजन में ग्रामवासियों को कंबल, मच्छरदानी, फुटबाल, रेडियो, बाल्टी, कढाई के साथ ग्रामीणों को दैनिक उपयोग की वस्तुएं और बर्तन दिए गए। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में दनरा, राजडेरवा, झुमरा, रौला, बेंदी, मुरपा, नावाडीह, अम्बाटांड़ गांव के युवा खिलाड़ियों को वॉलीबॉल, क्रिकेट किट स्पोर्ट्स और दूसरे सामग्री वितरण किए गए। कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य सामान्य जीवनशैली से विमुख लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना भी है।
मौके पर सीआरपीएफ इंस्पेक्टर एच सिंहसोन, रहावन ओपी प्रभारी संदीप भगत, समाजसेवी आनंद सागर आदि उपस्थित थे।