गोमिया। गोमिया अंचल में कार्यरत अमीन शिवाजी सिलवेस्टर मूर्मू द्वारा गोमिया प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के आवास का ताला तोड़कर मौजूद सामाग्री जबरन ले जाने का एक शिकायती पत्र प्रखंड संसाधन केंद्र गोमिया (बीईईओ) कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी बासुदेव प्रसाद ने गोमिया अंचलाधिकारी को दिया है और संबंधित अमीन पर मामला दर्ज कराने की अनुमति मांगी है।
गोमिया बीईईओ के निर्देशन निकाले गए उक्त शिकायती पत्र में कहा गया है कि अंचल कार्यालय में कार्यरत अमीन शिवाजी सिलवेस्टर मूर्मू द्वारा बिना कोई सुचना दिए बीईईओ आवास में लगा तीनों ताला तोड़कर दो पंखा, एक गैस चुल्हा, बर्तन, कंबल सहित कई जरुरी कागजात ले गए हैं। बताया गया है कि इनका मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि कार्रवाई से पूर्व बार-बार सामान वापसी के लिए बोला जा रहा है, परन्तु ये लौटाना नहीं चाहते हैं। इसी बाबत बीआरसी कर्मचारी बासुदेव प्रसाद ने गोमिया सीओ से संबंधित थाने में केस दर्ज करने की अनुमति मांगी है।
इधर गोमिया सीओ संदीप अनुराग टोपनो ने पूछे जाने पर बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी। वहीं अंचल अमीन शिवाजी सिलवेस्टर मूर्मू द्वारा जवाब दिया गया है कि उन्होंने बीईईओ आवास का ताला नहीं तोड़ा है।