गोमिया। झारखंड सरकार के पेयजलापूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि गोमिया सहित पूरे राज्य में गांव से लेकर टोले-मुहल्ले तक पेयजल के लिए पाइपलाइन का विस्तारीकरण किया जा रहा है। वर्ष 2024 तक हर घर में नल से पेयजल उपलब्ध होगी। वहीं शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि राज्य में शिक्षा के स्तर पर सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं, सरकारी विद्यालयों में भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध होगी जिसका लाभ गरीब तबके के ग्रामीणों को मिलेगा।
रविवार को नावाडीह प्रखंड के पेंक नारायणपुर में एक संयुक्त ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना का उद्घाटन व दो संयुक्त ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे मंत्री द्वय का झामुमों कार्यकर्ताओं ने गोमिया-विष्णुगढ़ मुख्य सड़क पथ स्थित गोमिया बैंक मोड़ पर फूल मालाओं सहित बुके देकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने गोमिया बैंक मोड़ स्थित भारत रत्न बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।
स्वांग दक्षिणी पंचायत के प्रधान धनंजय सिंह, ससबेड़ा पश्चिमी के पंचायत प्रधान शांति देवी, पलिहारी गुरुडीह पंचायत की प्रधान ललिता देवी व गोमिया पंचायत की प्रधान गीता देवी ने संयुक्त रूप से पेयजल मंत्री श्री ठाकुर को गोमिया पलिहारी गुरुडीह में व्याप्त पेयजल संकट से संबंधित पत्र देकर समस्या से निराकरण की मांग की।
स्वागत करने वालों में गोमिया प्रखंड झामुमों सह बीससूत्री अध्यक्ष लुदु मांझी, झामुमो के प्रखंड उपाध्यक्ष अमित पासवान, सचिव बंटी उरांव, संतोष राम, लेखराज चौहान, जालेश्वर पासवान, मो. अयूब, रविंद्र कुमार रविदास, राजू रविदास, कैलाश रविदास, शिव कुमार रविदास, अनिल कुमार रविदास, सुरेश राम, संजय रविदास, असलम अंसारी, एसपी अंसारी, गणेश यादव, प्रकाश राय, संतोष साव, दीना राम, दिनेश मरांडी, बाबूचंद बेसरा, चंद्रिका रवानी सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे।