गोमिया। गोमिया प्रखंड के जगेश्वर बिहार में अवैध उत्खनन के खिलाफ गोमिया सीओ संदीप अनुराग टोपनो के नेतृत्व में जगेश्वर बिहार थाना प्रभारी कन्हैया कुमार राम ने रविवार को व्यापक अभियान चलाया। इस अभियान में जगेश्वर बिहार के जंगली क्षेत्र कारीपानी में डोजिरंग कराई गई है। पिछले करीब एक माह में दो दर्जन से अधिक मुहानों को डोजिरिंग करके बंद कराया गया है। थाना क्षेत्र के कारीपानी में चलाये गए इस डोजरिंग अभियान में भारी पैमाने पर अवैध कोयला निकालने वाले स्थलों के मुहानों को जेसीबी से मिट्टी और पत्थर भरकर बंद किया गया है। साथ ही अवैध खनन स्थल तक पहुंचने वाले रास्तों को भी अवरूद्ध किया गया है।
गोमिया सीओ संदीप अनुराग टोपनो ने बताया कि जगेश्वर बिहार थाना प्रभारी कन्हैया कुमार के साथ समन्वय बनाकर एक दर्जन से अधिक अवैध मुहानों में डोजरिंग की कार्रवाई की गई है। थाना क्षेत्र में चलने वाले सभी चिह्नित अवैध खनन स्थलों को तत्काल बंद करने का आदेश दिया गया है। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
थाना प्रभारी कन्हैया कुमार राम ने कहा कि कई क्षेत्रों अवैध खनन की सूचना मिल रही थी जिसके तहत कारीपानी में डोजरिंग की गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह की सूचना पर आगे भी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि कोयले अवैध कारोबारियों द्वारा ही जंगली क्षेत्र में सुरंग व मुहाना बनाकर कोयले के अवैध कारोबार को चलाया जा रहा है। जिसके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।