गोमिया। बेरमो अनुमंडल के तेनुघाट ओपी पुलिस के दोपहर गस्ती टीम को तेनुघाट सिंचाई विभाग कार्यालय के समीप एक विक्षिप्त युवती मिली है। जिसे मेडिकल के लिए गोमिया सीएचसी में भर्ती गया है।
घटना के संबंध में तेनुघाट ओपी के एसआई प्रशांत कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिल रही थी कि एक युवती सिंचाई विभाग के कार्यालय के आसपास बदहवास घूम रही है सूचना पर गश्ती टीम वहां पहुंची। पुलिस की पूछताछ पर युवती ने कोई जवाब दिया और सीधे पुलिस की जीप में जा बैठी। जिसके बाद पुलिस युवती को जांच के लिए गोमिया समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
अस्पताल स्टॉफ व महिलाओं के द्वारा भी काफी पूछताछ की गई बावजूद युवती अपना नाम पता नहीं बता पाई। कुछ भी नहीं बताने के कारण युवती की पहचान नहीं हो सकी है। एसआई प्रशांत ने बताया कि युवती को गोमिया स्थित महिला संस्था सह अनाथालय 'माहेर- मां का घर' को सौपने जा रही थी कि अचानक उसकी तबियत बिगड़ने लगी। माहेर के इंचार्ज राजेश कुजूर ने इसकी पहचान आईईएल थाना क्षेत्र के सीमावर्ती विष्णुगढ़ प्रखंड के नेरकी पंचायत अंतर्गत डोम्बा बेड़ा निवासी किसुन सोरेन की विक्षिप्त पुत्री है। बताया कि गोमिया सीएचसी में युवती को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है और उसके परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।
इधर प्राथमिक जांच के बाद अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ जितेंद्र कुमार ने बताया कि युवती मानसिक विक्षिप्त है।