गोमिया। बेरमो अनुमंडल के महुआटांड़ थाना अंतर्गत केवट मोड़ व पुन्नू स सोमवार को बिना चालान के बालू ले जा रहे तीन ट्रैक्टर को गोमिया सीओ संदीप अनुराग टोपनो ने महुआटांड़ थाने की पुलिस के द्वारा जब्त कर लिया गया है। इस बाबत सीओ श्री टोपनो ने बताया कि गुप्त सूचना मिल रही थी कि महुआटांड़ थाना क्षेत्र के कुछ संदिग्ध जगहों में रेत का अवैध कारोबार चल रहा है। जिसके आधार पर महुआटांड़ थाना प्रभारी विवेक तिवारी के संयुक्त कार्रवाई में बालू ले जा रहे वाहनों के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया गया। अभियान में महुआटांड़ मुख्य मार्ग केवट मोड़ के समीपप दो और पुन्नू से एक कुल तीन ट्रैक्टर को जब्त किया गया, जो बिना चालान के बालू लेकर जा रहे थे। सभी जब्त वाहनों को थाने के परिसर में लगा दिया गया है। जिसकी सूचना माइनिंग विभाग के जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) को भी दिया गया। सीओ ने बताया कि माइनिंग विभाग के अधिकारियों के द्वारा कानूनी प्रक्रिया कर जब्त किए गए तीनों ट्रैक्टर से जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया जाएगा।