डाका साड़म खपरैल मकान में लगी आग, पूरा घर जलकर हुआ राख, महिला समिति के 50 हजार सहित एक लाख नकदी, जेवर व महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जले, प्रशासन से लगाईं छत व मुआवजे की गुहार
गोमिया। गोमिया प्रखंड के जगेश्वर बिहार थाना क्षेत्र के डाका साड़म गांव में खपरैल मकान में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण अभी तक सामने नहीं आया है। आग लगने से राजू कुमार हेम्ब्रम का पूरा घर तहस-नहस हो गया। पूरा घर आग की चपेट में आ गया। बढ़ती आग को देखते हुए गांव के दर्जनों लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया परंतु तब तक देर हो गई और मकान के साथ उसमें रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।
राजू ने बताया कि सुबह करीब साढ़े सात बजे घर बगल के चबूतरे में थे बच्चे खेल रहे थे औरपत्नी घर में खाना बना रही थी, दूर से ही घर से धुआं निकलता देख मैं घर की ओंर दौड़ा और अचानक घर में आग की लपट देखकर चीख पुकार करने लगे। ग्रामीणों ने गुहार की आवाज सुन कर आग लगे हुए मकान की ओर दौडे आए तब तक आग कि तेज लपट मकान को पूरी तरह अपनी चपेट में ले चुकी थी। बताया कि आग लगने की जानकारी उनकी पत्नी को भी नहीं हुई।
भुक्तभोगी राजू ने आगे बताया कि उसकी पत्नी सुनीता देवी महिला समिति “मां गौरी आजीविका सखी मंडल” की पुस्तक संचालिका है आग लगने के कारण कपडा बिछावन के सभी सामान, चार क्विंटल चावल, दस क्विंटल धान, तीस हजार की नकदी, पांच हजार रुपए मूल्य के आभूषण सहित पत्नी द्वारा मां गौरी आजीविका सखी मंडल का पासबुक व बक्शे में अलग से रखे पचास हजार रुपए नकद विभिन्न आवश्यक कागजात व खाने-पीने के अनाज साथ पहनने का काफी सारा सामान जलकर खाक हो गया। जिस कारण इस घटना में परिवार वालों को लाखों रुपए की संपत्ति जलकर बर्बाद हो गई।
घटना के बाद उनकी पत्नी सुनीता देवी मां मोसामत आसमानी देवी सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। उनकी मदद में तिलैया पंचायत के प्रतिनिधि बालेश्वर महतो तथा गांव के समाजसेवी आगे आ रहे हैं। राजू ने अंचलाधिकारी व जगेश्वर बिहार थाना प्रभारी से तत्काल सहायता राशि के साथ उचित मुआवजा देने की मांग की है।
थाना प्रभारी एवं रहावन सीआरपीएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया तथा तत्काल दोनों अधिकारियों ने मिलकर पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद तथा 50 किलोग्राम खाद्यान्न कंबल, बिछावन (चादर, बेडसीट) दिया गया है।
भुक्तभोगी राजू ने अंचलाधिकारी व प्रशासन आग लगने की घटना के बाद वे परिवार समक्ष छत विहीन व भुखमरी जैसी स्थिति उत्पन्न होने की बात कहते हुए मुआवजा दिलाने की मांग की है।