गोमिया। धनबाद रेल मंडल के गोमिया रेलवे स्टेशन में एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। सोमवार को मालगाड़ी के एक वैगन में लोड कोयले में आग लगने से ये हादसा हुआ है। रेल प्रशासन की तत्परता की वजह से किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।
गोमिया स्टेशन मास्टर संतोष कुमार ने बताया कि खलारी से पीबीजेटी जाने वाली मालगाड़ी रविवार की सुबह 6 बजे से खड़ी थी। कल से ही खड़ी उक्त गाड़ी को सवा बारह बजे से स्टेबल किया गया है। आज अहले सुबह उसी खलारी से कोयला लेकर आद्रा मंडल के पीबीजेटी साइडिंग (डालमिया सीमेंट ईस्ट लिमिटेड) जा रही मालगाड़ी के एक डिब्बे से धुआं निकलने की सूचना रेल यात्रियों से मिली थी। बताया कि आग लगने की सूचनोपरांत घटनास्थल पर पहुंचकर देखे तो डब्बे में आग लगी पाई गई। रेलवे की ओर से एहतियात के तौर पर लाइन एक में पावर सप्लाई काट दी गई और गोमिया की एक निजी कंपनी की दमकल को बुलाया गया। जिसके बाद अग्निशमन विभाग के कर्मचारी सक्रियता दिखाते हुए डिब्बे में लगी आग पर पानी की बौछार की गई। आग पर काबू पा लिए है।
मालगाड़ी के डिब्बों से निकलने लगा धुआं
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मालगाड़ी गोमिया स्टेशन में खड़ी थी। इस दौरान एक रेल यात्रियों ने मालगाड़ी के डब्बे से धुआं और आग निकलते देखा। यात्रियों ने इसकी सूचना तत्काल गोमिया रेलवे स्टेशन के जीआरपी व आरपीएफ को दी। इसके बाद अफरातफरी मच गई।