गोमिया। गोमिया-फुसरो मुख्य सड़क मार्ग स्थित हजारी मोड़ से पूर्व हवाई अड्डा स्वांग सीसीएल गेस्ट हाउस के समीप रविवार की शाम दो बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार चार लोग घायल हो गए जिसमें एक युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों दो घायलों को गोमिया सीएचसी पहुंचाया गया वहीं गंभीर रूप से घायल एक युवक व वक युवती को स्वांग स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। निजी अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा एक घायल युवक को प्राथमिक इलाज के बाद रांची रेफर कर दिया गया है।
सभी घायल गोमिया थाना क्षेत्र के गंझूडीह के रहने वाले बताए जाते हैं। घटना स्थल से मिली जानकारी के अनुसार विकास कुमार प्रजापति (23), बबिता देवी (30) व युवती गुड़िया कुमारी (18) अपाची बाइक JH09AJ 4636 से गोमिया से वापस गंझूडीह जा थे। वे शाम को स्वांग सीसीएल गेस्ट हाउस के समीप पहुंचे ही थे कि कथारा की तरफ से आ रहे गंझूडीह निवासी पीतांबर राम (22) व सूरज कुमार दास (19) की पेशन प्रो बाइक JH10AQ 9853 से टक्कर हो गई।
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वे सामने के हवाई अड्डा ग्राउंड में क्रिकेट खेल रहे थे। घटना के बाद जोरदार आवाज हुई। जोरदार आवाज सुनकर जब वे वहां पहुंचे तो मंजर भयावह था। खून से लथपथ एक घायल युवक पड़ा था। वहीं एक युवती भी दर्द से कराह रही थी। बताया कि आवाज से संभावना है कि किसी चार पहिया वाहन के द्वारा पहले एक पेशन प्रो बाइक को टक्कर मारी गई जिसके बाद अपाची और पेंशन प्रो की दोबारा टक्कर हो गई। घटना स्थल पर दो बाइक पेशन प्रो पूरी तरह क्षतिग्रस्त व अपाची हल्की क्षतिग्रस्त वहीं एक चार पहिया वाहन का कांच के टुकड़े भी पड़े मिले हैं। दोनों बाइक पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर कार्रवाई में जुटी है। मामूली रूप से घायल पीतांबर राम को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। दोनों बाइक सवारों में किसी के पास भी हेलमेट नहीं था।
गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा ने बताया कि घायलों का इलाज किया जा रहा है, अभी आवेदन अप्राप्त है आवेदन के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।