धवैया में कोयले के अवैध कारोबार पर चली JCB, 100 से ज्यादा अवैध मुहानों को कराई गईं बंद
वन विभाग व महुआटांड़ पुलिस ने संयुक्त रूप से महुआटांड़ के धवैया जंगली इलाके में चल रहे अवैध कोयला सुरंगों की डोजरिंग की
गोमिया। बेरमो अनुमंडल के महुआटांड़ थाना अंतर्गत उग्रवादग्रस्त इलाके में चल रहे अवैध कोयला के कारोबार पर नकेल कसने के लिए वन विभाग व महुआटांड़ थाना पुलिस की टीम ने शनिवार को संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन की इस कार्रवाई से कोयला के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
बताया जाता है कि क्षेत्र में एकाएक छापेमारी होते देख कोयले के काले कारोबारी भी अवैध मुहाने छोड़ कर भाग खड़े हुए। छापेमारी के दौरान वन विभाग ने अवैध कोयला के 100 से अधिक मुहानों व सुरंगों को जेसीबी मशीन से डोजरिंग करके बंद कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन ने गोमिया वन क्षेत्र में महुआटांड़ थाना क्षेत्र के धवैया के जंगली इलाकों में अवैध रूप से चल रहे कोयला कारोबार पर छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की है। गोमिया वन क्षेत्र पदाधिकारी शंकर पासवान के नेतृत्व में महुआटांड़ थाना प्रभारी विवेक तिवारी ने पुलिस टीम के साथ छापेमारी कर कार्रवाई को अंजाम दिया। वन विभाग और जिला पुलिस टीम द्वारा किये इस छापेमारी से कोयला कारोबारी में हड़कंप मचा रहा। अधिकारियों के कोयला खदान पहुंचते ही खनन करने वाले मजदूर और माफिया भाग खड़े हुए। इसके बाद ही प्रशासन ने 100 से ज्यादा अवैध कोयला खदानों को डोजरिंग कर बंद किया।
वन क्षेत्र पदाधिकारी शंकर पासवान ने बताया कि बराबर जानकारी मिल रही थी कि धवैया के जंगली इलाकों में कोयला के अवैध कारोबारियों द्वारा 100 से ज्यादा सुरंगों व मुहानों से कोयले का कारोबार चलाया जा रहा है। इसी निमित्त डीएफओ के निर्देशन महुआटांड़ थाना पुलिस और वन विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर जेसीबी के माध्यम से उक्त मुहानों को बंद कराया गया है।
मौके पर वन विभाग के गोमिया वनक्षेत्र के प्रभारी वनपाल रतन रॉय, तेनुघाट वनक्षेत्र के प्रभारी वनपाल अरुण कुमार बावरी, वनरक्षी निताय चंद्र महतो, तोहिद अंसारी, वनरक्षी मुकेश कुमार महतो सहित वन विभाग के 40 पशु रक्षक (वॉचर) भी मौजूद थे।