बरवाडीह-गोमो पैसेंजर स्पेशल चलती ट्रेन से गिरा युवक, गंभीर रूप से हुआ घायल, गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाजरत, ट्रेन के गेट में बैठे होने पर अचानक नीचे गिर पड़ा था युवक
गोमिया। धनबाद रेल मंडल के गोमो-बरकाकाना रेल खंड में चलने वाली (03362) बरवाडीह-गोमो पैसेंजर स्पेशल ट्रेन से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया जाता है कि बरवाडीह से गोमो जा रही ट्रेन से गिरने पर 42 वर्षीय युवक सुरेश मरांडी पिता कमल मरांडी निवासी जोड़ा करम मांडू डीह जिला रामगढ़ गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की सूचना पर एम्बुलेंस 108 वाहन से गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। बताया जाता है कि युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घायल के जीजा लखन हांसदा के अनुसार मंगलवार की दोपहर (घायल) उसका साला किसी काम से डुमरी जा रहा था। इसीक्रम में दनिया व डुमरी रेलवे स्टेशन के बीच कोयोटांड़ गांव में घटना घटी।
संभावना व्यक्त की जा रही है कि युवक ट्रेन के गेट में बैठे होने पर अचानक नीचे गिर पड़ा, जिसमें युवक के सिर व हाथों एवं पैर में गंभीर चोट लगी। प्रत्यक्षदर्शी उपेंद्र कुमार महतो ने बताया कि वह दोपहर को नहाकर लौट रहा था इसी क्रम में कोयोटांड़ के पास गुजरती उक्त ट्रेन से युवक गिरकर बेसुध हालत में पड़ा था। जिसके बाद उन्होंने पहले स्थानीय लोगों को इसकी सूचना दी। युवक के पास से दो मोबाइल एक आधार कार्ड पाया गया है।
गोमिया आरपीएफ के ओपी प्रभारी विंध्याचल कुमार ने बताया कि पोल संख्या 57/ व 57/20 के मध्य डाउन लाईन में 03362 बरवाडीह-गोमो पैसेंजर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन से एक युवक गिर गया है, जिसका इलाज गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। बताया कि फिलहाल युवक की स्थिति सामान्य है। उसके पॉकेट में मिले आधार कार्ड के आधार पर आरपीएफ गोमिया द्वारा जानकारी लेकर घायल युवक के परिजनों को सूचना दी गई है।