गोमिया। जिला प्रशासन के निर्देश पर विशेष वाहन जांच अभियान के तहत गोमिया थाना पुलिस थाना क्षेत्र के पुराना सिनेमा हॉल में विशेष वाहन जांच अभियान के तहत वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस इंस्पेक्टर सह गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा ने बताया कि वाहन जांच के दौरान डिक्की, हेलमेट, ट्रिपल लोडिंग सहित आवश्यक कागजात की जांच की जा रही है। कई अनियमितता मे पाए गए वाहन चालकों को कड़ी समझाइश देकर छोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि विशेष वाहन चेकिंग अभियान शाम 5 बजे चलाया जा रहा है। इस दौरान सभी पुलिस बल सक्रिय देखे जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र में शराब तस्करी व नशेड़ियों पर नकेल कसने को लेकर पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक बोकारो का स्पष्ट निर्देश है कि थाना क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध पर तत्काल अंकुश लगाया जाए। इसी निमित्त यहां सैकड़ों दोपहिया व चार पहिया वाहनों की तलाशी ली जा रही है।