गोमिया। बीमार वृद्ध पिता की मौत की खबर सुनने के बाद रामगढ़ से गोमिया लौट रहे पुत्र की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गया। यह घटना बीती रात गोमिया महतो टोला के एक यादव परिवार में हुई है।
जानकारी के अनुसार गोमिया महतो टोला निवासी रघुनाथ यादव (72) के निधन की खबर सुन उनका छोटा बेटा मनोज यादव (37) जो रामगढ़ से गोमिया आ रहे थे। गोला थाना अंतर्गत सोसो टोल प्लाजा के पास मनोज की ट्रेलर से टकराकर मौत हो गई। मृतक के चाचा मदन प्रसाद यादव व कोपेश्वर यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि उनके बड़े भाई रघुनाथ यादव (72) उम्र पड़ाव के कारण बीते कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे, जिनका बीती रात देहांत हो गया। परिणामस्वरूप घटना की सूचना मोबाइल पर उनके छोटे पुत्र मनोज यादव (37) को दी गई, जो रामगढ़ के किसी निजी कंपनी के गाड़ी MH40Y 3176 मालवाहक टैंकर में उप चालक का काम करते हैं। बताया कि मनोज (मौत से पूर्व) बीती रात मोबाइल पर परिजनों से बात कर बताया था कि वह कंपनी के मालवाहक गाड़ी से माल डिलीवर करने आसनसोल गया है और वहीं से पहले रामगढ़ फिर गोमिया आएगा।
चाचा कोपेश्वर यादव ने बताया कि देर रात करीब साढ़े बारह बजे रामगढ़ जिले के गोला थाना पुलिस द्वारा फोन से उनके परिवार को सूचना दी गई कि मनोज यादव की मौत गोला थाना अंतर्गत सोसो टोल प्लाजा के पास ट्रेलर (CG13AB 0851) से टकराकर हो गई। बताया कि एक साथ परिवार के दो सदस्यों की मौत से पूरा परिवार मर्माहत है। सूचना के बाद पूरे परिवार सहित गांव में मातम पसरा है।
बता दें कि गोला थाना की पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के बाद मनोज का शव भेजे जाने से पूर्व महतो टोला के सैकड़ो ग्रामीण शव आने के इंतजार में बैठे थे। शव आने से पूर्व शोक संतप्त परिवार के घर के बाहर दो अर्थियां बनकर तैयार रखी गई थी, आंगन में पिता का शव पड़ा था तो वहीं पुत्र के शव पहुंचने का इंतजार सैकड़ों ग्रामीण कर रहे थे। वहीं पूरा परिवार के सदस्यों की आंखों के आंसू सूखकर पथरा सी गई हैं।
पोस्टमार्टम बाद एम्बुलेंस से शव के गोमिया पहुंचने के बाद मृतक मनोज की पत्नी अंजू देवी, पुत्र प्रवीण यादव व प्रिंस यादव सहित सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।