गोमिया: बेरमो अनुमंडल के आईईएल थाना क्षेत्र अंतर्गत करमाटांड़ कोनार नदी किनारे स्थित मुकेश स्टोन वर्क्स नामक क्रशर में बीती रात अवैध रूप से विस्फोटक रखे जाने की सूचना पर छापेमारी की गयी है। छापेमारी सीआरपीएफ 26वीं बटालियन की ई कंपनी और आईईएल थाना पुलिस की संयुक्त अगुवाई में की गई। इस छापेमारी में भारी मात्रा में ओरिका कंपनी के विस्फोटक (पॉवरजेल व डेटोनेटर) बरामद किया गया है। बरामद विस्फोटक में 24 पीस डेटोनेटर और 33 पीस जिलेटीन है।
बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी आईईएल थाना इलाके के करमाटांड़ में पत्थर का क्रशर संचालित है। इन स्थानों पर अवैध तरीके से विस्फोटक जमा किया गया है। इस जानकारी के बाद आईईएल थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापेमारी के लिये टीम गठित किया गया। देर रात को सीआरपीएफ व आईईएल पुलिस दलबल के साथ पहुंचे और छानबीन की गई, जहां से एक बंद पड़े गोदाम में उक्त ओरिका लिखे विस्फोटक को बरामद किया गया।
कहां से आया विस्फोटक, होगी जांच
आईईएल थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि विस्फोटक मिलने की जानकारी छापामारी दल द्वारा तत्काल उच्चाधिकारियों को दे दिया गया है। वहीं क्रशर के संचालक की खोज भी पुलिस ने शुरू कर दी है।
क्या कहती है पुलिस
इस संबंध में आईईएल थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि जिस क्रशर में छापेमारी की गयी वह किसी मुकेश साव का बताया जा रहा है। कहा कि क्रशर में अवैध तरीके से विस्फोटक रखा गया था। विस्फोटक कहां से लाया गया है और उद्देश्य क्या था, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 4/5 के तहत मामला दर्ज कर इसकी जांच पुलिस कर रही है।
मौजूद रही बम डिस्पोजल टीम
थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि पूरे कार्रवाई मे सीआरपीएफ ई कंपनी के सहायक कमांडेंट मुन्ना लाल सहित बम निरोधक दस्ता के सदस्य व थाना के सहायक अवर निरीक्षक ददन प्रसाद यादव, आरक्षी समीम अंसारी व रामजी राम मौजूद थे।
ओरिका लिखे विस्फोटक (पॉवरजेल) व डेटोनेटर बरामदगी मामले में आईईपीएल ओरिका कंपनी के जीएम राकेश कुमार से दूरभाष पर उनका पक्ष लेना चाहा तो उन्होंने फोन का कोई जवाब नहीं दिया, इसी प्रकार सिक्योरिटी इंचार्ज रागिब बेलाल साबरी से भी संपर्क किया गया परंतु उन्होंने भी फोन का कोई जवाब नहीं दिया।