गोमिया के पारा शिक्षकों ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के प्रति आभार जताया, कहा- 19 जनवरी को पारा शिक्षकों से सहायक अध्यापक सेवा स्थाईकरण नियमावली कैबिनेट की मुहर लगा दी इसका लाभ झारखंड के 62 हजार पारा शिक्षकों को मिलेगा
गोमिया : एकीकृत पारा शिक्षक संघ प्रदेश नेतृत्व के निर्देशन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गोमिया प्रखंड के पारा शिक्षकों की बैठक मध्य विद्यालय ससबेड़ा के प्रांगण में शुक्रवार को किया गया जिसकी अध्यक्षता संघ के बोकारो जिला अध्यक्ष नारायण महथा ने किया। बैठक मे झारखंड के 62 हजार पारा शिक्षकों को 19 जनवरी 2022 को हेमंत सरकार द्वारा अपने चुनावी वादे को पूरा करने और कैबिनेट में ऐतिहासिक मुहर लगाने पर एकीकृत पारा शिक्षक संघ के लिए पारा शिक्षकों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बधाई दी।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश कोर कमिटी के सदस्य व चंद्रपुरा प्रखंड अध्यक्ष डोमन महतो ने कहा कि झारखंड के पारा शिक्षक ने अब अपने आप को सम्मान से जीने के लिए गौरान्वित है। बिगत लगभग 19 वर्षों से पारा शिक्षकों ने लंबी लड़ाई लड़ी, विधानसभा घेराव, राज्यपाल आवास घेराव, जिला मुख्यालय घेराव, प्रखंड घेराव, मंत्री व विधायकों के आवास घेराव, मुख्यमंत्री आवास घेराव, मोटरसाइकिल रैली, गिरफ्तारी देने, पैदल मार्च इत्यादि विभिन्न प्रकार के संघर्षों से भरे आयोजन करते अपनी मांगों रखते रहे। लेकिन वर्तमान हेमंत सरकार ने उनकी चिरपरिचित मांग को ध्यान में रखकर आत्मचिंतन कर झारखंड के इतिहास में स्वर्ण युग की तरह 19 जनवरी को पारा शिक्षकों से सहायक अध्यापक सेवा स्थाईकरण नियमावली कैबिनेट की मुहर लगा दी। जिससे पारा शिक्षकों और उनके परिवार में हर्ष है। हालांकि अभी वेतनमान का मामला सुलझा नहीं है। लेकिन पारा शिक्षकों को विश्वास है कि हेमंत सोरेन व शिक्षा मंत्री द्वारा पारा शिक्षकों को नये साल में वेतनमान का तोहफ़ा निश्चित रूप से दिया जाएगा।
वहीं संघ के गोमिया प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद व सचिव संदीप प्रसाद ने संयुक्त रूप से कहा कि बताया कि सरकार ने प्रस्तावित नियमावली को कैबिनेट में पारित कर मांग के अनुरूप उनकी सेवा 60 साल, मानदेय में 50 व 40 फीसद वृद्धि, अप्रशिक्षितों के लिए चार बार आकलन परीक्षा में बैठने का मौका, सालाना चार फीसद मानदेय वृद्धि, योग्यता आधारित अनुकंपा पर बहाली का लाभ व चिकित्सा अवकाश की घोषणा कर सरकार ने हमारी लगभग मांगें पूरी कर दी है। जिसका लाभ झारखंड के 62 हजार पारा शिक्षकों को मिलेगा। कहा कि कोरोना के कारण अभी राज्य में कोविड गाइडलाइंस के कार्यक्रमों की मनाही है लेकिन निश्चित रूप से कोरोना के बाद एक सहायक शिक्षकों का एक महाजुटान होगा और सरकार को सामुहिक रूप से सरकार का फूल माला से अभिनंदन करेगा।
मौजूद सहायक अध्यापकों ने कार्यक्रम में विभिन्न जिलों व प्रखंडों पहुंचे संघ के पदाधिकारियों को माला पहनाया, मिठाई खिलाई।
बैठक को नवीन पटेल, उगन महतो, सीमांत घोषाल, नारायण महतो, अजय कुमार, महेश्वर सिंह, गिरधारी लाल महतो, पांच देव महतो आदि ने भी संबोधित किया।
मौके पर मनोज सिंह, मो. सेराज, उमेश महतो, संतोष राम, रीतलाल महतो, दीपचंद महतो, बाबू चंद रविदास, रामचंद्र मुर्मू, मो. इम्तेयाज, किरण एक्का, सविता देवी, ललिता देवी, पूजा सिंह सहित नावाडीह, चंदनकियारी, बोकारो, कसमार आदि के कई पारा शिक्षक उपस्थित थे।