गोमिया। आईईएल थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर एक कार और एक साइकिल सवार के बीच सीधी टक्कर हो गई। गनीमत रही की घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को आईईएल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आईईएल थाना क्षेत्र के ग्राम लटकुट्टा निवासी मो. ताजुद्दीन अंसारी का पुत्र मो. रसीद आलम साइकिल पर बोरियों में कोयला लादकर नेरकी की ओंर जा रहा था। इसीक्रम में विपरीत दिशा नेरकी की ओर से आ रही कार संख्या JH05BN 3618 से सीधी टक्कर हो गई। हादसे में साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं साइकिल और कार भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
कार में हजारीबाग निवासी सह गवर्नमेंट के रिटायर्ड डॉक्टर डॉ. गिरीन्द्र कुमार सिंह एवं उनकी पत्नी मंजू देवी मौजूद थी जो अब सुरक्षित हैं। डॉ. गिरीन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि वे और उनकी पत्नी हजारीबाग से फुसरो अपने फुफेरे भाई के हुए निधन पर आयोजित शोक में सम्मिलित होने जा रहे थे और दुर्घटना घटित हो गई।
आईईएल थाना की पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर घायल को पास के एक निजी अस्पताल में पंहुचाया। चिकित्सकों ने उसके हाथ पैर में चोट तथा उसकी हालत खतरे से बाहर बताया है। आईईएल पुलिस कार्रवाई में जुटी है।
बता दें कि सोमवार को गोमिया थाना क्षेत्र के पुराना सिनेमाहॉल में भी एक साइकिल सवार को एक तेज रफ्तार बाइक ने रौंद दिया था। जिससे साइकिल सवार की मौत हो गई थी। वह कोयला बेचकर वापस घर लौट रहा था।