गोमिया। गोमिया थाना क्षेत्र स्थित पुराना सिनेमा हॉल के सामने सोमवार को रफ्तार का कहर देखने को मिला है जहां एक तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि साइकिल सवार एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि बाइक सवार दोनों युवक भी चोटिल हुए हैं। स्थानीय लोगों की मदद से घायल साइकिल सवार अधेड़ को ऑटो से गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
बताया जाता है कि कथारा स्टाफ कॉलोनी निवासी शाहिद अख्तर अपने चचेरे भाई साकिब हसन के साथ पल्सर 180 बाइक JH09U 5539 से रांची जा रहे थे। इसी दौरान गोमिया पोस्ट ऑफिस मोड़ की ओर से साइकिल से कोयला बेचकर लौट रहे एक अधेड़ से जा भिड़े। हादसे में साइकिल सवार की हालत गंभीर हो गई जिसे गोमिया अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी। प्राथमिक जांच कर रहे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार ने गंभीर रूप से घायल साइकिल सवार की मौत की पुष्टि की।
प्रत्यक्षदर्शी दीपक कुमार ने बताया कि बाइक सवार तेज रफ्तार में थे जिस कारण बाइक और साइकिल सवार की सीधी ज़ोरदार टक्कर हो गई और हादसे में साइकिल सवार घटनास्थल पर ही अचेत हो गया। बताया कि बाइक की रफ्तार इतनी अधिक थी कि गिरने के बाद बाइक सवार दोनों युवक भी 10 फीट तक घसीटते चले गए। बाइक सवार एक युवक हेलमेट पहना हुआ था। जिससे वह सुरक्षित रहा। हालांकि इस दौरान बाइक व साइकिल के परखच्चे उड़ गए।
बाइक चालक शाहिद अख्तर ने बताया कि वे पासपोर्ट ऑफिस रांची जा रहे थे, जहां उन्हें साढ़े 12 बजे उपस्थित होना था। उससे पूर्व यह दुर्घटना घटित हो गई।
सूचनोपरांत पहुंची गोमिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर बाइक व बाइक सवार दोनों युवकों को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई मे जुटी है। थाना प्रभारी आशीष खाखा ने मृतक की शिनाख्त गोमिया गंझूडीह निवासी जयलाल गंझू (42) के रूप में की है। बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
घटना के बाद अस्पताल पहुंची मृतक की पत्नी सोनिया देवी व पुत्री करीना कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है।