O2O SELL की पक्की खबर : बीती रात गोमिया पुलिस ने जिस संदिग्ध मालवाहक पिकअप को जब्त किया उसकी तलाशी लेने पर मिली शराब की बड़ी खेप, ऊपर से धान व बिचाली अंदर छुपाकर रखी गई थी विभिन्न विदेशी ब्रांडों के शराब से भरी बोतलें, केस दर्ज
गोमिया। गोमिया थाना की पुलिस ने बीती रात को जिस संदिग्ध मालवाहक पिकअप को जब्त कर थाने लाई उसकी तलाशी लेने पर मिली शराब की बड़ी खेप का उद्भेदन हुआ है। गोमिया थाना की पुलिस ने दर्जनों धान की बोरियां लदी उक्त बिना रजिस्ट्रेशन नंबर वाले पिकअप गाड़ी से 50 पेटी से अधिक अवैध शराब बरामद की है। वहीं पुलिस ने पिकअप के इंजन व चेचिस नंबर के आधार पर चालक व मालिक के खिलाफ शराब अधिनियम के तहत मुकदमा किया है।
मंगलवार को हुए गोमिया थाना में हुई पीसी में थाना प्रभारी आशीष खाखा ने बताया कि विभिन्न ब्रांडों की अवैध विदेशी शराब लदी पिकअप गाड़ी बिहार भेजी जा रही थी। स्वांग न्यू माइनस निवासी संलिप्त शराब (माफिया) कारोबारी पिंटू शर्मा द्वारा शराब को बिहार भेजे जाने से पूर्व गाड़ी को स्वांग न्यू माइनस पानी टंकी के समीप काले रंग की प्लास्टिक से ढ़ककर खड़ा किया था। जिसे गोपनीय सूचना पर पहुंची पुलिस बीती देर रात घटना स्थल पर पहुंचकर पिकअप को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई। थाना प्रभारी खाखा ने बताया कि वाहन लाने से पूर्व मौजूद लोगों से पूछताछ किया जब कोई मालिक नहीं मिला तब पिकअप को थाने लाया गया। सुबह चैक किया तो उसमें धान व बिचाली की बोरियों से भरी हुई थी, लेकिन पुलिस को कुछ शक हुआ और उससे बोरियां हटाकर गाड़ी को चैक किया तो नीचे विभिन्न ब्रांडों की अवैध विदेशी शराब की बड़ी खेप भरी हुई थी। तलाशी करने पर गाड़ी से करीब 50 पेटी देशी अवैध शराब बरामद हुई है। बताया कि पकअप गाड़ी से खोला गया नंबर प्लेट BR02GC 2720 भी बरामद हुआ है। बरामद शराब भरी बोतलों में
1. Mc Dowel No. 01- 750 ml 330 बोतल
2. Royal Stag- 375ml 400 बोतल
3. Royal Challenge Whisky - 375ml 330 बोतल शामिल है।
इस तरह से O2O SELL पोर्टल पर सोमवार देर रात चलाई गई खबर "मालवाहक पिकअप में शराब की बड़ी खेप मौजूदगी" की संदेह समाचार "पक्की खबर" हुई।
थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथमदृष्टया तस्करी के तरीकों से पता चलता है कि शराब कारोबारी द्वारा इससे पूर्व भी इस तरह की गतिविधियां की गई हैं इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है। थाना प्रभारी ने कहा कि शराब असली है या नकली जांच से स्पष्ट हो सकेगा।
गोमिया पुलिस ने इंजन व चेचिस नंबर के आधार पर गाड़ी मालिक व संबंधित चालक व कारोबारी के खिलाफ शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।