गोमिया। गोमिया थाना क्षेत्र के स्वांग न्यू माइनस पानी टंकी के समीप से सोमवार की देर रात गोमिया थाना की पुलिस ने एक बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के पिकप मालवाहक गाड़ी को जब्त किया है। जिस पर कई संदिग्ध बोरियां रस्सियों से बंधी लदी हुई है।
गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा ने बताया कि गोमिया थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उक्त बिना रजिस्ट्रेशन मालवाहक गाड़ी थाने लाया गया है। आसपास के लोगों से भी वाहन के संबंध में पूछताछ की गई परंतु गाड़ी से संबंधित जानकारी किसी को नहीं हैं। बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है। सुबह गाड़ी की तलाशी ली जाएगी आखिकार मालवाहक गाड़ी में क्या है।
वहीं विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि मालवाहक गाड़ी में लदी बोरियों के मध्य शराब की बड़ी खेप है जिसे स्थानीय अवैध शराब (माफिया) कारोबारी पिंचु शर्मा द्वारा द्वारा बोरियों के बीच छुपाकर बाजार में खपाने की योजना थी।
बहरहाल गोमिया थाना प्रभारी द्वारा देर रात होने के कारण मंगलवार को मामले में उद्भेदन अथवा अग्रिम कार्रवाई की बात कही गई है।