गोमिया। बेरमो अनुमंडल में मंगलवार को एक बार पुनः कोरोना विस्फोट हुआ है। अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो व गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा किए गए कोरोना टेस्ट में मंगलवार कुल 15 संक्रमण के मामले मिले हैं।
अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शंभु कुमार ने बताया कि तेनुघाट कोर्ट पेरिसर में शिविर के माध्यम से 114 लोगों की जांच की गई थी। जिसमें 11 पॉजिटिव हैं वहीं अन्य जांच में एक अन्य व्यक्ति कुल 12 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया में 3 पॉजिटिव के मामले मिले हैं। जिसकी पुष्टि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार ने की है। चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि एक स्वास्थ्य कर्मी के अलावा एक अन्य लोग पॉजिटिव है वहीं एक व्यक्ति सस्पेक्टेड है। कुल तीन संक्रमित पाए गए हैं।