गोमिया। बेरमो अनुमंडल के गोमिया में इन दिनों चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले गोमिया प्रखंड के आईईएल थाना क्षेत्र में चोरों ने पुलिसकर्मियों के नाक में दम कर रखा था अब गुरुवार की रात्रि गोमिया थाना क्षेत्र के स्वांग से एक ही रात में दो बाइक की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा कर ली गई है।
पहला घटना है स्वांग वनसी कॉलोनी दो मंजिला क्वार्टर नंबर बी/37 की जहां के एक प्राइवेट शिक्षक अरुण कुमार सिंह के होंडा ड्रीम युगा JH02X 4053 उनके आवास के नीचे से चोरी हो गई। भुक्तभोगी अरुण कुमार ने बताया कि वे अन्यान्य दिनों की तरह आवास के नीचे बाइक को अच्छी तरह लॉक कर खड़ी की थी, सुबह जब नींद खुली तो वे तो अपने उक्त मोटरसाइकिल को गायब पाया। काफी खोजबीन के बाद भी जब बाइक का पता नही चला तो थाना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। भुक्तभोगी ने बताया कि मोटरसाइकिल उनके पिता हजारी सिंह के नाम से रजिस्ट्रेशन है। इसीप्रकार दूसरी घटना स्वांग कोलियरी की है जहां होमगार्ड के कैम्प से एक सुरक्षा कर्मी (रात्रि प्रहरी) नौशाद आलम की हीरो पेंशन प्रो मोटरसाइकिल JH02W 7363 की चोरी हो गई। भुक्तभोगी नौशाद के परिजनों ने गोमिया थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है।