गोमिया। बेरमो अनुमंडल के गोमिया थाना क्षेत्र के सिंयारी पंचायत अंतर्गत गोसे ग्राम के टोला परसापानी गांव के कपसी पहाड़ के जंगल में कुसुम के पेड़ में एक आदिवासी महिला के टंगा शव देखकर सनसनी फैल गई। महिला के शव को देखकर ग्रामीणों ने पहले उसके परिजनों को फिर पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को सुपुर्दगी में लेकर पंचनामा बनाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। आदिवासी महिला की शिनाख्त परसापानी निवासी मोहन बेसरा की पत्नी मुनिया कुमारी (24 वर्ष) के रूप में हुई।
पति मोहन बेसरा ने बताया कि मुनिया कुमारी निवासी 24 दिसंबर की शाम से ही घर से लापता थी। बताया कि वह रांची रोड में दिहाड़ी मजदूर है सुबह उसे खाना व टिफिन बनाकर देकर काम पर भेजा, परंतु देर शाम से ही वह घर से बिना किसी को बताए निकल गई। जिसके बाद से ही उसकी खोजबीन शुरू किया गया परंतु कोई पता नहीं चला। बताया कि थकहार कर 27 दिसंबर को स्थानीय गोमिया थाना में गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया गया। महिला का शव गुरुवार को गोमिया थाना क्षेत्र के कपसी पहाड़ के पास घने जंगल में कुसुम के एक पेड़ से गमछा के सहारे लटका मिला। बीती देर शाम में जंगल से बकरियां चराकर आ रहे बच्चों ने जब महिला के शव को देखा तो पहले ग्रामीणों व मृतक महिला के पति मोहन बेसरा तथा पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने पर गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा, आईईएल थाना प्रभारी आशीष कुमार व चतरोचट्टी थाना प्रभारी नीरज कुमार सदलबल घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाया और शव को पीएम के लिए भिजवाया।
इधर मृतक महिला के भाई अनिल बास्के घटनास्थल पर पहुंचकर महिला के पति मोहन बेसरा, सास बिरजमुनी देवी, भैसुर लालचंद बेसरा व उसकी पत्नी मीना देवी पर साजिश रचकर जान से मारने व लाश को जंगल में ले जाकर टांगने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि मुनिया की शादी वर्ष 2013 में मोहन के साथ किया गया था। शादी के बाद से ही बच्चा नहीं होने को लेकर पति सहित परिजनों द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा था।
फिलहाल गोमिया थाना की पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा में बताया कि प्रथमदृष्टया मामला (खुदकुशी) आत्महत्या का प्रतीत होता है, जांच पड़ताल के बाद ही खुलासा हो सकेगा की महिला घर से क्यों गायब हुई और घर से 500 मीटर दूर ऊंचाई पर कपसी पहाड़ के जंगल में कैसे पहुंची और उसने खुदकुशी की है या उसकी हत्या की गई है। पुलिस का कहना है कि महिला का शव दो-तीन दिन पुराना है।