गोमिया। आईईएल थाना अंतर्गत झटका मोड़ स्थित एक मुर्गा फार्म में बीती रात छोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के अनुसार संचालक पप्पू अंसारी ने बताया कि अन्य दिनों की तरह बीती रात भी वह दुकान बंद कर घर चले गए। सुबह दुकान खोलने पहुंचने पर सभी सामानों को अस्त-व्यस्त पाया, संचालक पप्पू ने बताया कि दुकान से 40 किलो मुर्गा व मुर्गा रखने का एक ट्रे गायब था।
पुलिस को सूचना देने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि दुकान में कई मर्तबा चोरी की घटना हो चुकी है और कई बार थाना को अवगत कराया गया परंतु अब तक कोई कार्रवाई नही की गई सो इस बार पुलिस को सूचना नहीं दी।