गोमिया। आईईएल थाना क्षेत्र के बीडीओ रोड के समीप रविवार को दो मोटरसाइकिल आपस में भीड़ गए।
घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विक्रांत JH09AH 5150 एवं पल्सर JH09AU 0533 आपस में अनियंत्रित होकर टकरा गए। जिसमें दो लोग घायल हो गए। दुधमो निवासी बेनेदित टुडू को गंभीर होने के कारण उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के भर्ती कराया गया है जबकि एक अन्य गोमिया निवासी शंकर भंडारी को बोकारो रेफर किया गया है। दोनों मोटरसाइकिल को आईईएल पुलिस कब्जे में लेकर छानबीन कर रही है।