गोमिया। आईईएल थाना अंतर्गत आईईएल मार्केट में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक दुकान में लगे सटर का ताला काटकर अंदर के सामानों पर हाथ साफ किया। चोर चंदन मोबाइल कॉर्नर में सटर का ताला काटकर दुकान में घुसे और दुकान से एक कंप्यूटर सेट, एक प्रिंटर, बनने के लिए आए कई कस्टमर के (रिपेयरिंग के) स्मार्टफोन, ब्लूटूथ स्पीकर, डमी मोबाइल सहित कई कीपैड मोबाइल लेकर फरार हो गए।
इस संबंध में भुक्तभोगी दुकानदार चंदन सिंह ने बताया कि अन्य दिनों की तरह बीते रात भी दुकान समय बंद कर घर चले गए। अहले सुबह पड़ोसी दुकानदार ने फोन कर बताया कि दुकान का सटर आधा खुला हुआ है। सूचनोपरांत पहुंचने पर अंदर का सामान अस्त व्यस्त पाया। अच्छी तरह आकलन करने पर कंप्यूटर, प्रिंटर, पुराने स्मार्टफोन, मोबाइल, ब्लूटूथ स्पीकर सहित कई अन्य कीमती सामान गायब पाया। बताया कि दो साल पूर्व भी दो बार अज्ञात चोरों ने उनके दुकान में चोरियां की थी। जिससे सतर्क रहकर वे नए स्मार्टफोन्स को सपने साथ घर ले जाने लगे जिससे उन्हें ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। बताया कि आज हुए चोरी की घटना में 50-60 हजार की आर्थिक क्षति हुई है। उन्होंने आईईएल थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं।आईईएल थाना क्षेत्र में बढ़ी चोरी की घटना से लोग सकते में हैं।
इधर आईईएल थाना प्रभारी ने थाना क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटना के बारे में पूछे जाने पर बताया कि कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।