गोमिया। बेरमो अनुमंडल के चतरोचट्टी थाना कांड संख्या 1/20 के प्राथमिकी अभियुक्त रामगढ़ जिला के गिद्दी थाना अंतर्गत मनवा फुलसराय निवासी मुस्तकीम अंसारी के पुत्र अकबर अली को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में तेनुघाट जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में चतरोचट्टी थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि आरोपी पर दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत तथा महिला उत्पीड़न के तहत 31 जनवरी 2020 को कांड दर्ज किया गया था। बताया कि आरोपी मंगलवार को किसी काम को लेकर गोमिया आया था। गोपनीय सूचना के आधार पर मुख्य आरोपी अकबर अली को गिरफ्तार किया गया। जिसे मेडिकल उपरांत तेनुघाट उपकारा भेज दिया गया है।
बता दें कि गिरफ्तार आरोपी की पत्नी ने हीं आरोपी सहित उसके भाई अरसद अंसारी, पिता मुस्तकीम अंसारी, माता सकिला खातुन, बहन शबनम खातुन, बहनोई इमरान अंसारी के अलावा मोहीबुन खातुन व मोईनुद्दीन अंसारी कुल आठ लोगों के खिलाफ गलौज मारपीट कर शारीरिक प्रताड़ित करने एवं दहेज के रूप में 60 हजार रुपए नकद व एक मोटरसाईकिल मांग कर मानसिक प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।