गोमिया। गोमिया थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध अवस्था मे मौत के बाद विवाहिता के पिता दहेज हत्या व इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर न्याय की गुहार लगाई है।
विवाहिता के पिता अब्दुल हकीम ने बताया कि शबाना खातून उर्फ जूही (30) वर्ष का विवाह होसिर कसाई टोला निवासी मो. इमरान के साथ हुआ था। बताया कि सोमवार सुबह उनके दामाद मो. इमरान ने फोन पर सूचना दिया कि उसकी पुत्री की मौत हो गई है। सूचनोपरांत बिहार के पटना जिले के इब्राहिमपुर थाना नौबतपुर से होसिर पहुंचे जहां आंगन में उनकी पुत्री जूही चौकी पर मृत पड़ी थी।
पिता ने विवाह के बाद से ही उसके पति के द्वारा इलाज में कोताही बरतने का आरोप लगाया है। लापरवाही के कारण दो बार मृतका के गर्भ में ही दो बच्चों की मौत हो गई। जिससे उसकी बच्ची और कमजोर होती चली गई।
वहीं उसके चाचा मो. नईम अहमद ने ससुराल पक्ष पर साजिशन उनकी भतीजी की हत्या व दहेज के रूप में मोटरसाइकिल की लगातार मांग करने का आरोप लगाया है। बताया कि ससुराल पक्ष शव को मिट्टी अदायगी (दफनाने) की तैयारी में थे जिसे पुलिस को सूचना कर रोका गया।
इधर गोमिया थाना पुलिस मामले में कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर थाना ले आई है। गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा ने बताया कि शव को थाने लाया गया है। अभी आवेदन अप्राप्त है, लिखित आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।