गोमिया। गोमिया प्रखंड के होसिर पश्चिमी पंचायत के भोला डीह में 15 वें वित्त से 74 हजार रुपये की लागत से बनने वाले चबूतरा व साड़म पश्चिमी पंचायत में 2 लाख 25 हजार की लागत से पेबर ब्लॉक कार्य का शिलान्यास किया गया।
दोनों निर्माण कार्य का शिलान्यास प्रखंड प्रमुख गुलाब चंद्र हांसदा ने नारियल फोड़कर किया गया।
प्रमुख ने इस दौरान कहा कि प्राथमिकता के आधार पर जो निर्माण कार्य जो हो रहा है उससे आम ग्रामीणों को काफी फायदा होगा। कहा कि ऐसे और भी कई योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा।
मौके पर संबंधित पंचायत के पंसस महेश रविदास, मिथिलेश रविदास आदि कई लोग उपस्थित थे।