गोमिया। गोमिया प्रखंड के स्वांग वनबी शिव मंदिर से रविवार को गंगासागर तीर्थयात्रा के लिए 51 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हुआ। जत्थे को सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से हजारी के मुखिया चंद्रदीप पासवान ने कोविड व बर्डफ्लू से बचाव के लिए मास्क व सेनेटाइजर प्रदान किया। जत्थे में गोमिया, खुदगड़ा, स्वांग, झिरकी, बांध, मोदी टोला आदि के 51 श्रद्धालु शामिल हैं। मौके पर केदार स्वर्णकार, कार्तिक स्वर्णकार, रामचंद्र स्वर्णकार, फूलचंद गोप, भोला यादव, लुजु गोप, प्रेमचंद प्रसाद, गेंदलाल यादव, लक्ष्मण यादव, उमेश साव आदि उपस्थित थे।