गोमिया। गोमिया प्रखंड के ललपनिया पंचायत अंतर्गत करमाली टोला निवासी बालो करमाली (65) का शव विद्युत सबस्टेशन ललपनिया के बगल खेतों में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। खेत पर वृद्ध का शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी पर पहुंची ललपनिया ओपी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
घरवाले ठंड लगने से मौत बता रहे हैं।
मृतक का पुत्र बुधन करमाली व उसकी पत्नी फागुनी देवी ने बताया ने बताया कि उसके पिता बीती शाम ललपनिया डेली मार्केट जाने की बात कहकर निकले थे, जो रात में भी घर नहीं लौटे। बताया कि रात में भी उसकी काफी खोजबीन की गई परंतु कोई पता नहीं चला। गुरुवार सुबह जेबीवीएनएल के विद्युत सबस्टेशन ललपनिया के पास के खेतों में लोगों ने एक शव पड़ा देखा। शव को देख लोग एकत्रित हो गए। शव की शिनाख्त बालो करमाली के रूप में की और घरवालों को इसकी सूचना दी। पुत्र बुधन ने बताया कि उसके पिता की मौत ठंड लगने से हुई है।
सूचनोपरांत पंचायत के मुखिया बाबुली सोरेन व ललपनिया ओपी पुलिस पहुंचे। ललपनिया पुलिस ने प्राथमिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिया है। वहीं मुखिया बाबुली सोरेन ने बताया कि प्रखंड प्रशासन द्वारा प्रदत्त कंबल का वितरण वे अपने पंचायत में कर चुके हैं। बताया कि नशे की हालत में होने के कारण वे रात को घर नहीं पहुंच सके जिस कारण संभवतः ठंड लगने से उसकी मौत हो गई।
बहरहाल घटना के बाद परिजनों यथा बेटी सुमित्रा देवी, पुत्र मरुवा करमाली सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।