गोमिया। गोमिया में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधीन काम कर रही ठेका कंपनी के प्रोजेक्ट इंजीनियर के घर के बाहर खड़ी बोलेरो चोरों ने बीती रात उड़ा दी। गुरुवार सुबह जागे तो गाड़ी गायब थी। सूचना पर पहुंची गोमिया थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विभाग के ठेका कंपनी में प्रोजेक्ट इंजीनियर के पद पर तैनात बिपीन हेम्ब्रम ने बताया कि वे स्वांग स्थित केंदुआकोचा में एक मकान में किराये पर रहते हैं। उन्होंने बताया कि वह बीती रात भी अन्य दिनों की तरह मकान के बाहर अपनी बोलेरो गाड़ी (JH10AQ 3636) खड़ी कर अंदर चले गए। सुबह जब अपने कार्य निर्वाह में जाने के लिए सुबह उठे तो गाड़ी गायब थी। उन्होंने बताया कि गाड़ी के मूल दस्तावेज यथा आरसी, टैक्स इनवॉइस सहित इंश्योरेंस पेपर गाड़ी में ही थे। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आशीष खाखा का कहना है मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।