शादी समारोह में बंगाल के पुरुलिया से गोमिया आए स्कॉर्पियो स्वांग पिपराडीह कोलियरी के बंद पड़े खदान में 15-20 फीट नीचे लावारिश हालत में दुर्घटनाग्रस्त मिला, शराबी चालक नशे की हालत में स्कॉर्पियो खदान ले गया
गोमिया। बीती रात वेस्ट बंगाल से गोमिया शादी समारोह में आए एक स्कॉर्पियो WB26R 6213 स्वांग पिपराडीह कोलियरी के बंद पड़े खदान में लावारिश हालत में दुर्घटना ग्रस्त गिरे पाए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि बुधवार अहले सुबह मॉर्निंग वॉक में टहलने गए लटकुट्टा गांव के ग्रामीणों कि नजर जब खदान में गिरे स्कॉर्पियो पर पड़ी तो इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी गई। जिसके बाद स्कोर्पियो देखने स्थानीय सहित दूर दराज के सैकड़ों ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
गाडी के कांच में लगे विवाह के (बंटी संग नंदिनी) पोस्टर और किसी के हताहत होने या खदान में डूब जाने से सशंकित लोगों ने तत्काल इसकी सूचना आईईएल थाना पुलिस को दिया। पुलिस के पहुंचते हीं होसिर शादी समारोह के मेहमान, रिश्तेदार व स्कोर्पियो चालक भी मौके पर पहुंच गया। जिसे थाना प्रभारी आशीष कुमार ने जमकर फटकार लगाईं और चालक को अपने साथ थाने ले गई। हालांकि रिश्तेदारों द्वारा चालक के अकेले यहां तक पहुंचने की बात कही जिस पर ग्रामीणों ने रहत की सांस ली।
थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि स्कॉर्पियो चालक ने इस बात को कबूल किया है कि वह वेस्ट बंगाल के पुरुलिया से होसिर यूथ सेंटर किसी विवाह समारोह में आया था। बीती रात वो शराब के नशे में था और वह स्कॉर्पियो लेकर वहां तक पहुंचा और रास्ता भटक गया। गाडी वापस घुमाने में अनियंत्रित होकर खदान में गिर गया जिसे चालक वहीं छोड़कर भाग गया था।
वहीं शादी समारोह के रिश्तेदारों क्रमशः होसिर निवासी उदित कुमार गुप्ता व हरिदास कुमार गुप्ता ने बताया कि बीती रात उनके भाई प्रेम कुमार गुप्ता की पुत्री का विवाह होसिर यूथ सेंटर में आयोजित था जिसमें लड़का पक्ष वेस्ट बंगाल के पुरुलिया से आया हुआ था। स्कॉर्पियो WB26R 6213 का चालक होसिर पहुँचने के बाद से हीं स्कॉर्पियो सहित लापता था। जिसे परिवार के रिश्तेदारों द्वारा भोजन उपरांत काफी खोजबीन की गई लेकिन कोई पता नहीं चला। बताया कि सुबह चालक नशे की हालत में अस्त-व्यस्त पहुंचा जिसे स्कॉर्पियो के बारे में पूछे जाने पर कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया गया। चालक के द्वारा किसी पानी वाले इलाके के बगल मने गाडी खड़ी करने की बात कही गई थी। जिसके बाद अहले सुबह से हीं शादी के परिवार के लोग रिश्तेदार सहित स्थानीय लोग ऑटो और बाइक से बोकारो नदी, कोनार डैम, छिलका पुल आदि छान मारी लेकिन कोई पता नहीं चला। बताया कि किसी के व्हाट्सएप में स्कॉर्पियो के वायरल फोटो और लिखे मेसेज के आधार पर वे स्वांग पिपराडीह कोलियरी के बंद पड़े खदान तक पहुंचे और घटनाक्रम से रू-ब-रू हुए। बताया कि शराबी चालक के कारण वापस पुरुलिया लौट रहे लड़का पक्ष को दो-तीन घंटा और ज्यादा विलंब हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों क्रमशः सत्तार अंसारी, नसीम अंसारी, हाकिम अंसारी, राजू खान, एसरार अंसारी, बिक्की यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि गाडी तीन नंबर खदान में 15-20 फीट निचे उतर गई, बताया कि गाडी में शराब की बोतलें रैपर व नाश्ता भी था। जिससे पता चलता है कि चालक नशे में था लेकिन गनीमत रही कि पानी के पास पहुंचते हीं एक चट्टान में गाडी फंस कर रुक गई नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। उक्त घटनाक्रम में जन हानि नहीं हुई।