गोमिया। गोमिया प्रखंड के बनचतरा से लोधी सड़क में छोहघरवा के निकट चिड़वा नदी पर बने पुल के नीचे पत्थर उत्खनन मामले में जिला खनन निरीक्षक बीबी प्रमाणिक जांच को पहुंचे और खनन कार्य को सही पाते हुए खनन कार्य में लगे स्थानीय बनचतरा हड़हाडीह निवासी रामचंद्र मांझी के खिलाफ चतरोचट्टी थाना में मामला दर्ज कराया है।
दूरभा1ष पर पूछे जाने पर खनन निरीक्षक प्रमाणिक ने बताया कि जिला खनन पदाधिकारी बोकारो निर्देशानुसार कार्रवाई की गई है। बताया कि कार्यपालक अभियंता का कार्यालय ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमण्डल बोकारो और बोकारो समाहरणालय शाखा खनन के पत्रांक के अलोक में गोमियां प्रखण्ड के बनचतरा लोधी पुल के समीप अवैध तरीके से पत्थर उत्खनन की जाँच की गई। बताया कि जाँच के क्रम में पुल के समीप पत्थर उत्खनन का साक्ष्य पाया गया स्थानीय लोगो तथा मेसर्स नारायण कन्स्ट्रक्सन के राकेश कुमार से पुछताछ में पाया कि उक्त पत्थर उत्खनन का कार्य ग्राम बनचतरा टोला हड़हाडीह के रामचन्द्र माँझी द्वारा किया जाता है।
बताया कि इसी आलोक में कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर अवैध उत्खनन (पत्थर) को बंद कराते हुए रामचन्द्र माँझी के विरुद्ध बिना खनन पदाधिकारी स्वीकृति के खनन करना J.M.M.C Rules 2004 यथा संशोधित 20/07/19 के नियम 4 एवं MMDR एक्ट
1957 की धारा 21 का उललंघन 379 सहित अन्य सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
इधर थाना प्रभारी विवेक तिवारी ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।