उत्तर प्रदेश के युवक द्वारा गोमिया के एक नाबालिग को बहला फुसलाकर अपहरण किए जाने के मामले में आईईएल थाना की पुलिस आरोपित युवक पीलीभीत से किया गिरफ्तार, युवक को चास जेल भेजा गया
गोमिया। बेरमो अनुमंडल के आईईएल थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा को दूसरे समुदाय के युवक द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण किए जाने के दर्ज मामले में आईईएल पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से गिरफ्तार कर चास जेल भेज दिया है।
इस संबंध में आईईएल थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया मामले में पीड़िता के परिजनों द्वारा 24 नवंबर को गुमशुदगी का आवेदन थाने में दिया गया था।
जांच शुरू करने के बाद प्राथमिक कार्रवाई में उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जहानाबाद निवासी किसी दूसरे समुदाय के मो. तनवीर के पुत्र (युवक) 18 वर्षीय पुत्र मो. तंजीम के द्वारा गलत नियत से बहला फुसलाकर अपहरण कर नाबालिग को उत्तर प्रदेश ले जाने की बात सामने आई। जिसके बाद पुनः पीड़ित परिवार के द्वारा अपहरण का आवेदन थाने में दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में 26 नवंबर को मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई करते हुए गठित पुलिस टीम उत्तर प्रदेश गई।
बताया कि मामले में साइबर टेक्निकल सेल की मदद ली गई जिससे दिल्ली से उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जा रहे उक्त आरोपित को पीलीभीत से गिरफ्तार कर आईईएल थाना लाया गया जिसे सोमवार को मेडिकल उपरांत बोकारो स्पेशल कोर्ट से न्यायालय के आदेश पर चास जेल भेज दिया गया है।
वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि युवक से पूछताछ में पता चला कि युवक सोशल मीडिया फेसबुक के जरिए छात्रा के संपर्क में आया था जिसके बाद आरोपी गोमिया बैंक मोड़ में किराए के मकान मे रहने लगा और छात्रा को प्रेमजाल में फंसाकर उत्तर प्रदेश ले जा रहा था। बताया कि पीड़िता छात्रा का मेडिकल कराया गया है।
बता दें कि उक्त छात्रा थाना क्षेत्र में अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई करती थी और 24 नवंबर को अपने घर से किसी काम की बात कहकर निकली जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी थी।