खलारी। झारखंड के प्राईवेट अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीजों को सरकारी ब्लड बैंक से ब्लड के बदले शुल्क निर्धारित करने के निर्णय का सिविल सोसायटी ने विरोध किया है. सोसायटी के लोगों ने डकरा अस्पताल चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला भी जलाया. सोसायटी के राजीव चटर्जी ने बताया कि झारखंड सरकार के स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी संकल्प पत्र में रक्त पर शुल्क लगाने के इस निर्णय से सरकार का अमानवीय चेहरा उजागर हुआ है. इस निर्णय से आम गरीब परिवार को बहुत मुश्किलों का सामना करना होगा. सिविल सोसायटी जैसी संस्थाएं रक्तदान शिविर लगाकर थैलेसीमिया पीड़ित गरीब बच्चों को मदद करती है और जरूरतमंद लोगों को भी रक्त उपलब्ध कराती है.सरकार के इस निर्णय से हमलोग भी सोंचने पर मजबूर हो गए हैं. इस निर्णय के विरोध में रविवार से डकरा में हस्ताक्षर अभियान चलाया.सोसायटी ने सरकार से मांग किया है कि प्राईवेट अस्पतालों में भर्ती मरीजों को निशुल्क रक्त उपलब्ध कराने का नियम बनायें ताकि राज्य ब्लड बैंक के मामले में आत्मनिर्भर बन सके.इस अवसर पर कमलेश प्रसाद, अवधेश राय,सुखविंदर सिंह, प्रवीण प्रसाद, अजय कुमार, भोला साहू, पवन गुप्ता, अरविंद पांडेय, संतोष कुमार महतो,रवीन्द्र साहू, संजय यादव, चंदन कुमार आदि मौजूद थे