छोटकी नेरकी में पलटा ऑटो, गोमिया का एक शिक्षक एवं शिक्षिका गंभीर रूप से घायल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद किया गया रेफर, ऑटो चालक मौके सेले भागा ऑटो
गोमिया। गोमिया-विष्णुगढ़ मुख्य सड़क मार्ग स्थित छोटकी नेरकी में बनासो से गोमिया आ रही एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। परिणामस्वरूप ऑटो में सवार एक महिला शिक्षिका व एक पुरूष शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोमिया महतो टोला निवासी सह शिक्षक अजय कुमार रवानी व गोमिया बस्ती की एक शिक्षिका डोली जायसवाल बनासो के अलग अलग स्कूलों में पढ़ाते हैं और मंगलवार को स्कूल की छुट्टी उपरांत ऑटो से अपने आवास गोमिया लौट रहे थे। इसीक्रम में छोटकी नेरकी के पास ऑटो के आगे कुत्ता दौड़ जाने के कारण ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में दोनों शिक्षक शिक्षिका घायल हुई है। जिसे डायल 108 के माध्यम से गोमिया सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
घायल शिक्षक अजय ने बताया कि ऑटो में चालक को लेकर कुल पांच लोग सवार थे। कुत्ते के दौड़ जाने से घटना घटित हुई है। बीच सड़क पलट जाने से मेरे अलावा शिक्षिका डोली को अधिकांश चोट आई है।
प्राथमिक इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. रंजन कुमार ने बताया कि अजय को पैर में गंभीर चोटें हैं, जबकि डोली को शरीर के कई हिस्से में चोट आई है। अभी दोनो की स्थिति खतरे से बाहर है, दोनों को बेहतर इलाज के लिए बोकारो सदर रेफर किया गया है।
पूरे मामले पलटा ऑटो घटनास्थल से गायब जबकि ऑटो चालक भी मौके से फरार बताया जा रहा है। जानकारी यह भी है कि जब घायलों को इलाज के लिए भेजा जा रहा था उसी वक्त उक्त ऑटो चालक ऑटो ले भागा।