गोमिया। गोमिया में बढ़ते शीतलहर और ठंड के प्रकोप को देखते हुए उपायुक्त बोकारो के निर्देश पर प्राथमिकता के आधार पर गोमिया रेलवे स्टेशन व बस पड़ावों में गरीब, जरूरतमंदों व असहाय लोगों के बीच प्रखंड प्रशासन द्वारा कंबल वितरण किया जा रहा है।
इसी कड़ी में रविवार की देर शाम गोमिया गोमिया रेलवे स्टेशन में गोमिया बीडीओ कपिल कुमार के नेतृत्व में कम्बल वितरण के लिए कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में रेलवे स्टेशन में मौजूद गरीब, असहाय, दिहाड़ी मजदूरों, रिक्शा चालकों, सब्जी विक्रेताओं व ग्रामीण उम्र दराज महिलाओं के बीच 50 कंबल का वितरण किया गया। इस दौरान बीडीओ ने कहा कि सरकार द्वारा ठंड से बचाव के उद्देश्य से गरीबो के बीच कंबल बितरण करने का निर्देश जारी किया गया है। ताकि क्षेत्र के गरीबो को ठण्ड से बचाव हो सके। कहा कि सरकार के निर्देश के आलोक में क्षेत्र के गरीब गुरबा और खासकर दिहाड़ी मजदूरों व रोजमर्रा की जिंदगी गुजारने वालों को चिन्हित कर कंबल प्रदान किया गया है। ताकि बढ़ते शीतलहर और ठण्ड की प्रकोप से बच सके। बीडीओ ने बताया कि 50 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया है।
प्रखंड प्रशासन के लोगो के साथ दर्जनों की संख्या क्षेत्रीय लोगों की जुटी भीड़ कंबल पाकर उनके चेहरे खिल उठे।
मौके पर आरपीएफ आउटपोस्ट प्रभारी विंध्याचल कुमार, रोजगार सेवक विनय कुमार गुरु, गोमिया के समाजसेवी अनिल कुमार साव आदि उपस्थित थे।